आदिवासी कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव का सर्व कंडरा आदिवासी महासभा ने खुमरी पहनाकर स्वागत किया,

0
322

आदिवासी कांग्रेस के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव का राजीव भवन में आदिवासी संस्कृति कंडरा समाज का पुश्तैनी व्यवसाय अनुरूप में नव नियुक्त अध्यक्ष को पूर्व अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस व कैबिनेट मंत्री माननीय अमरजीत भगत ने आदिवासी संस्कृति खुमरी पहनाकर सम्मान किया।

इस अवसर सर्व कंडरा आदिवासी महासभा अध्यक्ष हरि शंकर बांसवार , शीला कंडरा , विक्की बंसोर , मन्नू कंडरा , जितेंद्र बांसकर आदि दर्जनों सामाजिक कांग्रेसी पदाधिकारियों ने खुमरी से स्वागत सम्मान किया ।