प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति पिपलखुटा में यशवंत मरकाम को अध्यक्ष निर्विरोध

0
773

गरियाबंद जिले के मैनपुर के प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति पीपलखुटा अध्यक्ष चुनाव में निर्विरोध संपन्न हुआ जिसमें से यशवंत कुमार मरकाम को निर्विरोध अध्यक्ष का नियुक्त किया गया श्रीमती शोभनी धुर्वा उपाध्यक्ष श्री मंधर माझी जिला यूनियन सदस्य नीलांम्बर मांझी संघ संचालक सदस्य भुजबल सोरी सदस्य भीखलाल यादव सदस्य बृजलाल मरकाम सदस्य भीखराम मांझी सदस्य चंद्रध्वज ध्रुव सदस्य तिज़्याबाई यादव सदस्य

रिटर्निंग अधिकारी दिनेश चंद्र पात्र प्रबंधक सत्यवान नागवंशी उमेश साहू पोषक अधिकारी डोमार कश्यप वनरक्षको ओर ग्रामीणौ की उपस्थिति में एवं ग्रामीण मानसिंह यादव फड़ मुंसी कांडसर नरसिंह नागेश फड़मुंसी धनोरा बेदराम नागेश फड़मुंशी पीपलखुटा रामदास ध्रुव फड़मुंसी डुमाघाट खेमराज यादव फड़ मुंसी सागड़ा मेघनाथ यादव धनसिंह मांझी घांसी राम नागेश टीकमसिंह मरकाम जबलसिंह यादव ग्राम वासी उपस्थित रहे साथ ही यह तीन पंचायत मिल कर एक ही समिति है जो सरकार को लोग हर वर्ष वनों से प्राप्त होने विभिन्न प्रकार फल फूल बीज बीक्र कर लोगों की आय में लाभ मिलेगा साथ ही इस वर्ष सरकार ने लघु वनोपज में अधिक संख्या में फल फूल बीज बढा दिया है लोगों को अधिक से अधिक लाभकारी होगें