जिला गरियाबंद, में जप्त मादक पदार्थ गांजा को नष्टीकरण हेतु भेजा गया था रायपुर जिसे विधिवत कार्यवाही कर नष्ट किया गया

0
269

गरियाबंद :- पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर के अध्यक्षता में मादक पदार्थ गांजा का नष्टीकरण हेतु टीम गठित किया गया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश एवं अतरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद

संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में डी.सी.बी./डी.सी.आर.बी. शाखा प्रभारी सउनि टुकन लाल नवरत्न के द्वारा गरियाबंद जिले थाना गरियाबंद के 02 प्रकरण में 37 किलो 500 ग्राम, थाना छुरा से 07 प्रकरण 75 किलो 200 ग्राम, , थाना पाण्डुका के 06 प्रकरण में 14.250 कि.ग्राम, गांजा, 01 प्रकरण चरस 01 किलो 700 ग्राम, थाना राजिम के 02 प्रकरण में 05.700 कि.ग्राम, थाना फिंगेश्वर के 06 प्रकरण में 45.300 कि.ग्राम, थाना मैनपुर के 05 प्रकरण में 26.600 कि.ग्राम, थाना देवभोग के 07 प्रकरण में 91.034 कि.ग्राम, थाना अमलीपदर के 01 प्रकरण में 04.900 कि.ग्राम, थाना शोभा के 01 प्रकरण में 99.750 कि.ग्राम, थाना पायलीखण्ड के 01 प्रकरण में 03.400 कि.ग्राम, कुल 38 प्रकरण में कुल 407.534 कि. ग्रा जप्तशुदा मादक पदार्थ गांजा एवं 01 प्रकरण चरस में 01 कि.100 ग्राम जप्तशुदा मादक पदार्थों का विधिवत कागजी कार्यवाही करते हुए। सम्पूर्ण दस्तावेज एवं जप्तशुदा गांजा के, साथ पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय पहुच कर उक्त गांजा का सत्यापन करवा कर विधिवत SKS इस्पात सयंत्र सिलतरा रायपुर नष्टीकरण किया गया।