अवैध कारोबार करने वाले लोगो के ऊपर निगरानी होगी चेक पोस्ट की गई निरीक्षण।

0
583

गरियाबंद कलेक्टर निलेश क्षीरसागर एवं एसपी श्रीमती पारुल माथुर ने आज देवभोग विकासखंड अंतर्गत उड़ीसा सीमा से लगे विभिन्न चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण कर धान खरीदी के पूर्व की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने एवं पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने राज्य की सीमाओं से लगे जिले कालाहांडी, नवरंगपुर, नुआपाड़ा से सटे चेक पोस्ट खुटगाव, खोकसरा,झिरिपानी, केंदूबंद चेक पोस्टों का औचक निरीक्षण कर तैनात कर्मियों से जानकारी ली।

कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश किया कि किसी भी स्थिति में सीमावर्ती इलाकों से राज्य में धान की आवक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने राजस्व, पुलिस, मंडी, खाद्य विभाग की टीम को रोस्टर बनाकर 24 घंटे चेक पोस्ट में तैनात करने के लिए निर्देश दिए हैं ।साथ ही अब 24 घंटे पेट्रोलिंग टीम भी निरीक्षण करेगी। परिस्थितियों को देखते हुए 13 चेकपोस्ट के स्थान पर अब 18 चेकपोस्ट बनाए गए हैं। अधिकारियों द्वारा ऐसे 5 पगडंडियों का भी मुआयना किया गया जहां से अवैध धान आने की संभावना है। कलेक्टर एवं एसपी ने ऐसे रास्तों में भी सतत निगरानी के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान चेक पोस्ट में तैनात कर्मियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए कहा कि उन्हें आवश्यक सुविधाएं दी जाएगी जिससे वे तन्मयता से निगरानी करें। निरीक्षण के पश्चात उनके द्वारा स्थानीय रेस्ट हाउस में बैठक कर आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए गए।आज निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिले में स्थापित होने वाले प्रदेश के पहले फूड पार्क की तैयारियों का जायजा भी लिया और सक्रिय महिला समूह के सदस्यों से बातचीत की। उन्होंने विश्वास दिलाया के उनके कार्य और सक्रियता को देखते हुए यह फूड पार्क स्थापित किया जा रहा है ।इस दौरान वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे धान निरीक्षण के दौरान एडिशनल एसपी , अनुविभागीय अधिकारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।