पुलिस की बड़ी सफलता 5 घण्टे में आरोपी गये जेल हत्या कि नियत से किया गया हमला

0
657

आहत प्रार्थी को जान से मारने के उद्देश्य से एक राय होकर तलवार , चाकू , डंडा व हाथ मुक्का से मारपीट करने वाले 05 आरोपीगण सिटी कोतवाली गरियाबंद पुलिस के हत्थे चढ़े । मारपीट करने वाले सभी आरोपी डाकबंगला गरियाबंद से गिरफ्तार । पुलिस की सूझबूझ से मिली बड़ी सफलता । सिटी कोतवाली गरियाबंद एवं स्पेशल टीम की रही अहम भूमिका । गिरफ्तार आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 147 , 148 , 307 , 294 , 506 भादवि एवं जोड़ने धारा 25 , 27 आर्म्स एक्ट के तहत कि गयी दिनांक 23-10-21 के 13.30 बजे आहत प्रार्थी अफरोज मेमन निजी काम से गरियाबंद आया था । अविनाश दिवान के साथ था तभी आहत प्रार्थी को फोन से सूचना मिला कि आहत प्रार्थी के साथी सोनू बाम्बोडे का डाकबंगला पारा के रेशु लोगो के साथ वाद विवाद हुआ है । तब आहत अफरोज मेमन घटना के बारे में पूरी जानकारी लेने भटठी तरफ आ था । ईदगाह भाटा बेल्डिंग दुकान के पास खडा ही था इतने में गरियाबंद का रेशु हाथ में तलवार जैसा हथियार लिये , टिकेश्वर चाकू लेकर , राजू और अमन अपने – अपने हाथ में डण्डा लिये एवं नन्चू खाली हाथ , उपरोक्त सभी आरोपीगण आहत प्रार्थी के पास आकर एक राय होकर बहुत बड़ा गुण्डा बनता है बचाने आया है कहते आज तुमको जान से मार डालेंगे बोलते हुये हत्या करने की नियत से रेशु तलवार से आहत प्रार्थी के सर में एवं टिकेश्वर , राजू , अमन , नन्चू प्रार्थी पर चाकू , डण्डा , एवं हाथ मुक्का से हमला करने लगे रेशु प्रार्थी के गला तरफ तलवार से हमला किया तभी प्रार्थी द्वारा अपना बचाव करते हुये नीचे झुकने पर रेशु द्वारा मारे गये तलवार का वार प्रार्थी के सर में लगा , और खून निकलने लगा , तथा टिकेश्वर , राजू , अमन , नन्चू के हमले से प्रार्थी के बांये हाथ के कलाई एवं शरीर के अन्य जगहों पर चौट आया है यदि प्रार्थी रेशु द्वारा तलवार से किये गये हमले से अपने आप को नहीं बचाता तो निश्चित ही प्रार्थी की मृत्यु होना संभव थी आहत प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपियों को पकड़ने के लिए जिला गरियाबंद पुलिस कप्तान पारूल माथुर के दिशा निर्देश , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम द्वारा टीम गठित कर एवं स्पेशल टीम गरियाबंद को भी निर्देशित कर ओरोपीगणों के पता तलाश में जुटे सभी आरोपीगण वार्ड नं . 08 डाक बंगला गरियाबंद के होने से सभी के सकुनत में जाकर पता तलाश करने पर अपने अपने घर में होने की जानकारी पर घेरा बंदी करने पर पकड़ लिया गया। पुछताछ करने पर आरोपी रेशु उर्फ डिगम्बर नेताम द्वारा अपने पास रखे तलवार 2 . टिकेश्वर उर्फ रितूराज देववंशी के पेश करने पर एक चाकू , 3. राजू उर्फ दिनेश देववंशी के पेश करने पर एक डंडा , 4. अमन सोनवानी के पेश करने पर एक लकड़ी का डंडा , 5. नन्चु उर्फ फलेश्वर द्वारा हाथ मुक्के से मारना कबुल किये अपराध सबुत पाये जाने पर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम , उनि सतउ राम नेताम , सउनि प्रहलाद ठाकुर , प्रआर डिगेश्वर साहू , प्रआर कुबेर बंजारे , स्पेशल टीम के प्रआर . अंगद राव बाघ , चुडामणी देवता , जयप्रकाश मिश्रा , आर . मुरारी यादव , योगेश सिंह , रोहित साहू , मुकेश टोप्पो , संजय सूर्यवंशी , भूषण नागेश , मनीष चेलकर , सुखसागर नाग , सत्यप्रकाश देवांगन , जो पुलिस टीम के द्वारा सराहनीय भूमिका रही ।