काजल श्रीवास और म्यूजिकल आदित्य सिन्हा से प्रवीण बाम्बोडे ने किया मुलाकात

0
342

मैनपुर –छत्तीसगढ़ के फेमस टिक टॉक स्टार काजल श्रीवास और म्यूजिकल आदित्य सिन्हा से बीते दिनों बिंद्रा नवागढ़ विधानसभा अध्यक्ष प्रवीण बाम्बोडे ने मुलाकात किया मैनपुर क्षेत्र की खूबसूरत वादियों में अपनी फिल्मी गानों की शूटिंग पूरा किए जाने चर्चा करते हुए मैनपुर आने न्योता दिया है। मैनपुर क्षेत्र के प्राकृतिक धरोहर के बारे में जानकारी देते हुए काजल श्रीवास को प्रवीण बाम्बोडे ने बताया कि हमारे बिंद्रानवागढ़ गरियाबंद जिला क्षेत्र में हीरे की खदान से लेकर बड़े-बड़े

प्राकृतिक झरने हैं जो देश विदेश के यहां आने वाले शैलानियो को अपनी ओर आकर्षित करती है यहां पर्यटन की पूरी संभावना है लेकिन पर्यटन के रुप में प्रचार प्रसार हेतू आज भी अछूता है अगर इन प्राकृतिक धरोहर झरनों जल प्रपातो को छत्तीसगढी गानों फिल्मों के माध्यम से दिखाया जाएगा तो निश्चित रूप से इस क्षेत्र के प्राकृतिक धरोहर का और अधिक ख्याति पूरे देश दुनिया तक फैलेगी। काजल श्रीवास ने कहा कि मैं जल्द बिंद्रा नवागढ़ आना चाहूंगी साथ ही साथ जितने भी वहां देवी देवता स्थान है और जितने प्राकृतिक जगह है उन्हें पूरा घूमना चाहूंगी आज सौभाग्य की बात है मुझे गरियाबंद जाने का मौका मिलेगा।छत्तीसगढ़ फेम टिक टॉक स्टार काजल श्रीवास और म्यूजिकल आदित्य सिन्हा ने मैनपुर क्षेत्र में घूमने आने की हामी भरी है।