गरियाबंद में आज मड़ाई में गांव गांव से देवताओं का हुआ आगमन लोगो की कॉफी भिड़

0
828

गरियाबंद में हर 3 साल में होनी वाली मड़ाई कोविट के कारण 4 साल में हो रहा है लोगो की आस्था से जुड़ी हुई है। जिसमे कई गांव से देवी देवताओं का आगमन होता है। जिसमे बड़ी संख्या में सभी वर्ग के महिलाओं तथा बच्चों की भूतेश्वर नाथ से लेकर चांडी चौक , बसस्टैंड के आस पास के घरों की छत में उपस्थित थे । चंडी चौक में सभी देवी देवताओं की विधिवत पूजा अर्चना होती हैं। देवी देवताओं को विधिवत पूजा किया जाता है। गरियाबंद में आज खुशी का माहौल बना हुआ था । मड़ाई में बहुत दुकानो का आना हुआ है मनोरंजन से लेते हुए जरूरत जैसे सामग्रीयो की दुकानें लगी हुई है ।