छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचार महासंघ द्वारा 36 घंटे तक धरना प्रदर्शन प्रदेश में

0
445

जिला गरियाबंद के समस्त अनियमित कर्मचारी राज्य शासन के दूर दृष्टि , पक्का इरादा , घोषणा पत्र के वादे को लेकर करेंगें 36 घंटे तक धरना प्रदर्शन प्रदेश के समस्त अनियमित कर्मचारी पुनः एक बार कांग्रेस सरकार के वादा खिलाफी एवं जन घोषणा पत्र में शामिल अनियमित कर्मचारियों के निममितीकरण विभिन्न विभागों में हो रहे भर्ती में अनियमित कर्मचारियों को प्राथमिकता विभागों में हो रहे छटनी का विरोध , विगत कई साल से अनियमित कर्मचारिों के वेतन वृद्धि को लेकर दिनांक 17.09.2021 कों 36 घण्टे तक बूढा तालाब रायपुर / धरना स्थल में अपनी मांगों को राज्य सरकार तक पहुचाने हेतु अपनी आवाज बुलंद करेंगे । कर्मचारी साथियों के द्वारा अपनी मांगो को लेकर 36 घण्टे तक सामूहिक अवकाश लेकर हडताल में रहेगें । अनियमित कर्मचारी संघ के जिला संयोजक गिरीराज वर्मा द्वारा बताया गया कि राज्य के शासकीय विभागों में सीधी भर्ती हेतु विज्ञप्ति जारी किया जा रहा है । जिससे अनियमित कर्मचारियों में नियमितीकरण को लेकर संशय बना हुआ है जिससे अनियमित कर्मचारियों का नियमितीकरण तो दूर सेवा से पृथक ( छटनी ) की स्थिति निर्मित हो गई है । वही अनेक विभाग भी है जहाँ निरंतर छटनी की कार्यवाही जारी है जैसे छत्तीसगढ़ जल ग्रहण मिशन , शिक्षा विभाग , स्वास्थ्य विभाग , कृषि विभाग , वन विभाग , उर्जा विभाग आदि , जो कि कांगेस सरकार के चुनाव के समय किये गये जन – घोषणा ( वचन ) पत्र दूर दृष्टि पक्का इरादा कांग्रेस करेगी पूरा वादा के बिंदु क्रमांक 11 एवं 30 में अनियमित , संविदा एवँ दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को रिक्त पदों में नियमितीकरण की कार्यवाही की जाएगी एवं किसी की भी छटनी नहीं की जाएगी के विपरीत हो रहा है । विभाग द्वारा इस प्रकार से विज्ञापन जारी होना से जन घोषणा एवं कांग्रेस सरकार की छवि धूमिल हो रही है । जिससे अन्य अनियमित कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त होने के कारण हड़ताल जैसी विषम परिस्थिति निर्मित हो गई है । राज्य में काग्रेस की सरकार बनने के बाद माननीय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी द्वारा स्वयं हमारे मंच में उपस्थित होकर 14 फरवरी 2019 गांधी मैदान रायपुर में किये घोषणा से लाखों अनियमित कर्मचारी आज भी आशान्वित हैं । साथ ही राज्य सरकार द्वारा नियमितिकरण के संबंध में मांगों के परीक्षण के संबंध में गठित समिति द्वारा अमित कर्मचारियों के हित में किसी प्रकार की कार्यवाही अथवा दिशा निर्देश जारी नहीं किया गया है । वही संविदा एवं अनियमित कर्मचारियों के वेतन वृद्धि में किसी प्रकार से निर्णय आज दिनांक तक नहीं लिया गया है जिसके कारण
समय – समय पर प्रति 2 वर्षों में वेतन वृद्धि किया जाना भी लंबित है तथा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में विगत 5 वर्षों में वृद्धि नहीं किया गया है । जिससे कर्मचारिों में काफी रोष व्याप्त है जिस संबंध में कई बार मुख्यमत्री जी के नाम विभिन्न माध्यम से अपनी मागों को सरकार तक , रखने पहुचाने उपरांत भी किसी प्रकार से कोई कार्यवाही नहीं होने से अनियमित कर्मचारी काफी परेशान है । अपनी मागो को राज्य सरकार तक पहुचाने एवं नियमितिकरण को लेकर गरियाबंद जिला के समस्त अनियमित कर्मचारी साथी दिनांक 17.09.2021 को 36 घण्टे का सामूहिक अवकाश लेकर प्रातीय आह्वान पर धरना प्रदर्शन हेतु रायपुर में इकट्ठा होगे , व साथी अनियिमित साथियों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सरकार के खिलाफ अपनी मांग को पूरा करने हेतु प्रदर्शन करने का आह्वान किया गया है इसका जानकारी जिला उपाध्यक्ष पुखराज साहू द्वारा दिया गया है। अनियमित कर्मचारियों के हितों में निर्देश जारी नही होने की स्थिति में राज्य के समस्त विभागों में कार्यरत अनियमित कर्मचारी ( संविदा , दैनिक वेतन कर्मी , प्लेसमेंट , मानदेय , अंशकालिक , . शासन प्रशासन की है ।