ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गैट) 2019 के परिणाम जारी

0
309

ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2019 के परिणाम जारी होने के बाद आइआइटी मद्रास ने स्कोरकार्ट भी जारी कर दिए हैं। इसमें स्टूडेंट्स का स्कोर रैंक और कैटेगरी देखी जा सकती है। उम्मीदवार आज से अपना स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर ,ईमेल आईडी नंबर और पासवर्ड भरना होगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 20 मार्च से 31 मई 2019 तक गैट 2019 स्कोरकार्ट डाउनलोड कर पाएंगे। स्कोरकार्ड के जारी होने के बाद अब काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। आइआइटी में काउंसलिंग की प्रक्रिया कॉमन आॅफर एक्सप्टेंस पोर्टल के जरिए होगी। इसके लिए आवेदकों को पहले अलग-अलग आईआईटी और उनके जिस डिपार्टमेंट में एडमिशन लेना है वहां रजिस्टर करना होगा।