गरियाबंद – जिला में साइबर सेल के माध्यम से एक और मोबाइल फोन का पता लगा कर मोबाइल मालिक को दिया गया। मोबाइल फोन गुम हो जाने की सूचना थाने में पोखराज साहू के द्वारा दिया गया था। पोखराज साहू स्व.पिता अक्तू राम साहू ग्राम कोरगांव पी.श्रा , बेलरदोना , वि.खं. मगरलोड , जिला- धमतरी का मूल निवासी है । जो अभी वर्तमान में जिला विपणन कार्यालय गरियाबंद में पदस्थ है । जिसकी मोबाइल गुम हुई दिनांक 26 03 2021 समय 4:00 बजे मार्केट ( बाजार ) में मोबाईल जेब से गिर गया या कोई उठा लिया मोबाईल नम्बर 7000209021, 8889682020 मॉडल नम्बर vivo s1 Pro . MEL 1 NO . – 887205049570218 ME12 10 -887205049670200 है पुलिस के द्वारा साइबर सेल के माध्यम से मोबाइल मिली है । जो मोबाइल फोन मिलने से खुश आज नजर आये वही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने अपने हाथों से पोखराज साहू को मोबाइल सौपा।