गरियाबंद- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में अमलीपदर से ख़रीपथरा तक अभी बनाई जा रही सी सी रोड वह गुणवत्ता हीनता से बनाई जा रही है । सरकार की योजनाओ को ठेकेदार अधिकारी दोनो मिल कर गुणवत्ता की
धज्जियां उड़ाई उड़ा रहे हैं। और अपने जेब भरने का काम कर रहे हैं। करोड़ो की लागत से बनी सी सी रोड अभी बन कर भी तैयार नही हुई अभी से दरारे पड़ने लगी है। भारत में 2001 की जनगणना के आधार पर असंबद्ध बस्तियों को जोड़ने के लिए सरकार का एक प्रमुख उदेश्य जिसमे गांव गांव तक आम जनता को उसकी लाभ मिल सके शहर से लेकर गांव का विकास हो । प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के उद्देश्य है? इस योजना का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में 500 या इससे अधिक आबादी वाले जंगली , पहाड़ी क्षेत्रों में 250 लोगों की आबादी वाले गांव) सड़क-संपर्क से वंचित ना हो गांवों को मुख्य मार्ग से गांव तक पक्की सड़क हो यही उदेश्य लेकर प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी यह योजना को लागू किया इसका नाम प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना दिया गया । केंद्र सरकार की ओर से गांवों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) की योजना अमलीपदर से ख़रीपथरा समूह क्रमांक CG 23- 161 लंबाई 10.08 किलोमीटर तक कि बनाई जा रही है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गरियाबंद जिले के अंतिम छोर अमलीपदर से ख़रीपथरा सी सी रोड करोड़ो की लागत से बनाया जा रहा है। इस कार्य में भ्रष्टाचार हो रहा है इस कार्य को देखने वाले कोई अधिकारी कर्मचारी नही है भगवान भरोसे चल रहा है । केवल मोटी कमीशन लेकर अधिकारी कर्मचारी जिला मुख्यलय में रहते हैं। जिसके चलते ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता हीनता से काम किया जा रहा है। ठेकेदार की मनमानी देखने को मिल रही है । अमलीपदर से ख़रीपथरा निर्माण में बहुत ही झाल हैं । और अधिक जानकारी के लिए नेस्ट समाचार में मिलेगा।