19 जुलाई से फलेरिया दवा को डोर टू डोर पहुंच कर दिया जाएगा CHMO- डॉक्टर नवरत्न

0
518

गरियाबंद – 19 जुलाई से फलेरिया दवा को घर घर जा कर वितरण किया जाना है फलेरिया लाईलाज बीमारी है सार्वजानिक दवा सेवकं किया जाना है। (MDA) सेवन कराकर इस संक्रमण के प्रसार को प्रभावी तौर पर समाप्त किया जा सकता है। डाइ-इथाइल कार्वोमिजाइन साइट्रेट (हैटराजन, बनोसाइड) औषधि हाथी पाँव रोग के उपचार के लिए सुरक्षित एवं प्रभावकारी औषधि मानी गई है।फलेरिया, या हाथी पाओ ला ईलाज बीमारी है सरकार द्वारा साल में एक बार दवा का एक खुराक दिया जाना है 19 जुलाई से फलेरिया दवा गांव गांव में , मितानिन स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा डोर टू डोर जा कर अपने सामने यह दवा का सेवन कराया जाएगा। ला इलाज बीमारी को जड़ से खत्म करने की प्रयास किया जा रहा है । सरकार के द्वारा साल में एक बार दवा की एक खुराक दिया जाता है। 19 जुलाई से फलेरिया दवा गांव गांव में मितानिन, स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा उनके सामने यह दवा का सेवन कराया जाएगा। आम जनता को सही उचार मिले इसकी कोशिश किया जा रहा है । एवं सरकार की योजनाओ को आम जनता तक पहुंचने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नवरत्न और उनकी डॉ टीम द्वारा प्रयास कर रहे हैं जिसमे आम जनता तक सही जानकारी पहुंच सके सरकार की योजनाओ को गरीब से गरीब परिवार तक पहुंच सके निःशुल्क उपचार हो सके गरियाबंद जिला आदिवासियों क्षेत्र होने कारण विशेष ध्यान देकर अच्छी स्वास्थ्य सेवा बेहतर देने का प्रयास हो जिला के CHMO नवरत्न ने कहा फ़ाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 19 जुलाई से 24 जुलाई 2021 के अंतर्गत दवाई खिलाई जाना है आप सब इस कार्यक्रम में भागीदारी निभाये