09 जुलाई 2021, गरियाबंद जिले में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर खनिज विभाग की अब कार्यवाही करनी शुरू कर दी है । कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर के निर्देश पर किया गया है । खनिज अधिकारी एफ. एल .नागेश और मृदुल गुहा ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश आज छुरा तहसील अंतर्गत ग्राम नागझर के सूखा नदी पर एक जेसीबी चैन माउंटेन मशीन तथा
गरियाबंद तहसील अंतर्गत ग्राम कोदोबत्तर के आश्रित ग्राम पंटोरा में एक जेसीबी चैन माउंटेन मशीन को रेत की अवैध उत्खनन व परिवहन में संलग्न पाए जाने के कारण सील कर दिया गया है । यह कारवाई खनिज नियम के तहत प्रकरण दर्ज कर किया गया है। गुहा ने बताया कि अवैध उत्खनन व परिवहन करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी । साथ ही रेत के अवैध भंडारण करने पर ग्राम कोपरा, रजनकट्टी एवं ग्राम पथरी में प्रकरण दर्ज किया गया है । कलेक्टर क्षीरसागर ने कहा है कि जिले में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर लगातार करवाई की जा रही है और आगे भी किया जाएगा । उन्होंने रेत के अवैध भंडारण करते पाए जाने पर भी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं । नायाब तहसीलदार आशिम सिद्दीकी भी साथ थे। आज छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेल्फेयर यूनियन ने जो हड़ताल पर जिस मकसद पर बैठी है । वह जिला कलेक्टर ने अच्छी काम कर रही है। हमारी हड़ताल रंग ला रही है।