कोरोना से तीसरी लहर को लेकर की एक दिवसी कार्यशाला रखी गई है । जिसमे गरियाबंद जिला के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ . एन . आर . नवरत्न कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव हेतु ऑक्सन हॉल गरियाबंद में चिकित्सकीय स्टॉफ का प्रशिक्षण में कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी , जिला पंचायत गरियाबंद के मार्गदर्शन में कोविड -19 के संभावित तीसरी लहर में बच्चों को प्रभावित होने के आशंका की तैयारी के संबंध में बाल गोपाल चिल्ड्रल हॉस्पिटल रायपुर के विशेषज्ञ, डॉ . अशोक भट्टर ( MD Pediatrics Gold Medalist ) , डॉ . अरूण राठौड़ ( MD Pediatrics ) , डॉ . एस . नायडू ( DCH DNB Pediatrics ) एवं डॉ . आनंद भट्टर ( MD Pediatrics Gold Medalist ) के द्वारा दिनांक 04.07.2021 दिन रविवार को प्रातः 10:00 बजे से ऑक्सन हॉल ( वन विभाग ) गरियाबंद में कार्यशाला आयोजित की गई है ।
इस हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ . एन . आर . नवरत्न ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कार्यशाला में जिला चिकित्सालय गरियाबंद से सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक के साथ – साथ समस्त चिकित्सकीय स्टॉफ , डेडिकेटेड कोविड अस्पताल गरियाबंद के प्रभारी अधिकारी के साथ – साथ वहाँ पदस्थ समस्त चिकित्सकीय स्टॉफ तथा समस्त विकासखण्ड के खण्ड चिकित्सा अधिकारी के साथ – साथ 01 चिकित्सा अधिकारी , 01 स्टॉफ नर्स , 05 सुपरवाईजर एवं 05 एनएचएम , समस्त ग्रामीण चिकित्सा सहायक एवं जिला एवं विकासखण्ड के मितानिन समन्वयक तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से समस्त विकासखण्ड से 05 सुपरवाईजर को वरिष्ठ चिकित्सकों के द्वारा प्रशिक्षण में दिया जायेगा । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला – गरियाबंद छ.ग.