छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद के अध्यक्ष भाव सिंह के नेतृत्व में केंद्र सरकार की असफल नीतियों के खिलाफ और देश में बढ़ रहे लगातार पेट्रोल डीजल के दाम और घरेलू गैस के दामों में वृद्धि के खिलाफ 6 जुलाई को ब्लॉक स्तर पर स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, गरियाबंद जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता गोविंद नारायण रेगे ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा ब्लॉक स्तर पर बर्तन थाली पीटकर प्रदर्शन किया जाएगा और निकट के पेट्रोल पंप पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर जनता को दिनों दिन बढ़ रहे घरेलू गैस पेट्रोल डीजल के दामों के बारे में बताया जाएगा, की केंद्र के मोदी सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दामों मे गिरावट होने के बावजूद जनता से मनमाना दाम वसूला जा रहा है! महंगाई के विरोध में होने वाले इस प्रदर्शन में जनता को यह बताने का प्रयास किया जाएगा की घरेलू गैस खाद्य तेल और पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि कर केंद्र सरकार गरीब जनता को लूट रही है और पूंजी पतियों को लाभ पहुंचा रही है! ब्लॉक स्तर के इस विरोध प्रदर्शन के बाद दिनांक 14 जुलाई को जिला स्तर पर महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें सांसद प्रत्याशी, विधायक, प्रत्याशी, कांग्रेस पार्टी के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, पार्षद गण, की उपस्थिति में साइकिल रैली निकाली जाएगी! जिले में 5 किलोमीटर तक साइकिल यात्रा निकाल कर जनता को केंद्र की मनमानी पेट्रोल डीजल के बढ़े हुए दामों को बताया जाएगा! जिला स्तर में प्रदर्शन के बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा प्रदेश स्तर पर महंगाई के विरोध में धरना प्रदर्शन किया जाएगा! केंद्र में बैठी भाजपा की मोदी सरकार के द्वारा हर महीने पेट्रोल डीजल और घरेलू गैस के दामों में वृद्धि की जा रही है जिससे आम जनता का घर चलाना असंभव सा हो गया है! कांग्रेस पार्टी के द्वारा महंगाई के खिलाफ 3 चरण में प्रदर्शन किया जाएगा उक्त जानकारी मीडिया को जिले के कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता गोविंद नारायण रेगे के द्वारा दिया गया।