गरियाबंद। पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने सड़क हादसे में हुई मौत पीड़ित परिवार से की मुलाकात

0
224

गरियाबंद। पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने ग्राम मालगांव में एक ही परिवार के पांच महिलाओं की दर्दनाक सड़क हादसे में मृत हुए पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार 12 वर्षीय संजना निषाद से चर्चा की। उनके साहस को लेकर कहा कि शासन-प्रशासन इस साहसिक बालिका का सम्मान करें। साहू ने पीड़ित परिवारों को हर सम्भव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है। मामले को लेकर उन्होंने कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर से दूरभाष से चर्चा करते हुए कहा कि गंभीर हादसा है,

मानवीय दृष्टिकोण से पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द राहत राशि स्वीकृत की जानी चाहिए।ग्रामीणों ने साहू से इस बात की शिकायत किया कि कांग्रेस के जनप्रतिनिधि इस दर्दनाक सड़क हादसा होने के बाद भी अपना स्वागत सत्कार कराने के लिए पटाखे तक फोड़ रहे हैं। इस पर साहू का दो टूक कहना था कि स्वागत सत्कार से मालगांव के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों द्वारा ऐसे मामले में उदासीन रवैया अपनाना समाज हित में ठीक नही है।
बॉक्स में- पूर्व कृषि मंत्री साहू ने डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर ग्राम पाथरमोहंदा में उन्हें याद करते हुए कार्यकर्ताओं के साथ पौधारोपण किए। वहीं जिला भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश साहू, जिला महामंत्री अनिल चंद्राकर ने भी पौधे रोपे। भाजपा द्वारा जिले में आयोजित ग्राम श्यामनगर, पोंड के कार्यक्रम में शामिल हुए। भाजपा संगठन के तहत दो दिवसीय दौरे पर हैं। 24 जून को गरियाबंद में आपातकाल को लेकर सरस्वती शिशु मंदिर में एक बजे व्याख्यान देंगे और मीसाबंदियों का सम्मान करेंगे। वहीं सर्किट हाउस में जिले में निवासरत पत्रकारों का सम्मान करेंगे। डॉ. मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर साहू ने कहा कि डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का व्यक्तित्व ऐसा था कि स्वेच्छा से अलख जगाने के उद्देश्य से राजनीति में प्रवेश किया। सच्चे अर्थों में मानवता के उपासक और सिद्धांतवादी थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद के प्रति उनका हमेशा से आकर्षण रहा है। राजनीतिक जीवन मे मुखर्जी जी हमेशा जनसेवा के लिए समर्पित रहते थे। उनका सम्पूर्ण जीवनकाल समाज जीवन में ही व्यतीत हुआ है। देश में वे शिक्षाविद के रूप में जाने पहचाने जाते हैं।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश साहू, जिला महामंत्री अनिल चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, अजय रोहरा, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष पारस ठाकुर, जिला मंत्री चिरंजीव देवांगन, जिला प्रचार-प्रसार मंत्री राधेश्याम सोनवानी, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, जिला युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी रितेश यादव, विजय टांक, सलीम मेमन, सालिकराम निषाद, किशोर देवांगन, ईश्वरी देवांगन, गोलू देवांगन सहित इत्यादि उपस्थित थे।