जिला चिकित्सालय में श्रवण जाॅच एवं स्पीच थेरेपी सुविधाएं आरंभ

0
161

गरियाबंद 25 जून 2021 से जिला अंतर्गत राष्ट्रीय बधिरता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत् जनसामान्य को बधिरता संबंधी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से 23 जून 2021 को जिला चिकित्सालय गरियाबंद में श्रवण जाॅच एवं स्पीच थेरेपी सुविधा का आरंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर. नवरत्न द्वारा किया गया। इस अवसर पर डाॅ. जी.एल. टण्डन, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, डाॅ. ए.के. हुमने, जिला नोडल अधिकारी (राष्ट्रीय बधिरता नियंत्रण कार्यक्रम), डाॅ. रीना लक्ष्मी लेण्डिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (एन.एच.एम) एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी गण उपस्थित थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन.आर नवरत्न ने बताया कि यहां सभी प्रकार के श्रवण संबंधित ¼PTA, Impedance Audiometry½ जाॅच सुविधा प्रदान किया जावेगा साथ ही बचपन से हकलाना, तुतलाना एवं सुनाई न देने के कारण बोलने से संबंधित वाणी एवं भाषा की समस्या का थैरेपी सुविधा भी उपलब्ध हैै साथ ही जनसमुदाय में कर्ण देखभाल के प्रति जागरूकता, परामर्श तथा कर्ण रोग से बचाव एवं इसके उपचार की जानकारी दी जावेगाी।