मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 13 जून को किस जिले को देंगे 681 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात। 752 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।

0
201

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 13 जून को रायपुर और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले को देंगे 681 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में करेंगे 752 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 13 जून को दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आयोजित कार्यक्रम में रायपुर और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले को 681 करोड़ रूपए से अधिक के 752 विकास कार्यों की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री बघेल कार्यक्रम के दौरान दोनों जिले में 153 करोड़ 13 लाख रूपए के 89 कार्य का लोकार्पण और 528 करोड़ 26 लाख रूपए की राशि के 663 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। रायपुर जिले में 561 करोड़ 32 लाख रूपये के 391 विकास कार्यों में से 100 करोड़ 32 लाख रूपये के 28 कार्यों का लोकार्पण और 461 करोड़ रूपए के 363 कार्यो का भूमिपूजन शामिल है। इसी प्रकार गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में 120 करोड़ 8 लाख 60 हजार रूपए की लागत के 361 कार्यों में 67 करोड़ 26 लाख 62 हजार रूपये के लागत से 300 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 52 करोड़ 81 लाख 98 हजार रूपये के 61 कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री द्वारा रायपुर जिले में लोकार्पित किए जाने वाले विकास कार्यों में सेतु निर्माण संभाग रायपुर के 49.01 करोड़ रूपये के 3 कार्यों,लोक निर्माण विभाग संभाग क्र-1,2,3 और विधानसभा संभाग के 5 करोड़ 78 लाख के 1 कार्य, वनमण्डलाधिकारी, रायपुर के 4.15 करोड़ रूपये के 2 कार्यों, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, रायपुर के 65 लाख रुपए के 4 कार्यों, कार्यपालन यंत्री, नगर पूर्व रायपुर छत्तीसगढ़ विद्युत मण्डल के 17.32 करोड़ रूपये के 2 कार्यों, नगर पालिका निगम, रायपुर के 14.13 करोड़ रूपये के 3 कार्यों, जल संसाधन उपसंभाग क्रं.1, के 5.27 करोड़ रूपये के 2 कार्यों, स्मार्ट सिटी लिमिटेड, रायपुर के 73 लाख रूपये के 4 कार्यों और सीजीएमएससी लिमिटेड रायपुर के 3 करोड़ 28 लाख रुपए के 7 विकास कार्य शामिल हैं मुख्यमंत्री इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग संभाग क्रं.- 1,2,3 और विधानसभा संभाग के 233.87 करोड़ रूपये के 140 कार्यों, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास रायपुर के 9.47 करोड़ रूपये के 6 कार्यों, छत्तीसगढ़ गृृह निर्माण मण्डल संभाग-04, रायपुर के 71 लाख रूपये के 1 कार्य, वनमण्डलाधिकारी, रायपुर के 43 लाख रूपये के 6 कार्यों, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, रायपुर के 4.91 करोड़ रूपये के 40 कार्यों, कार्यपालन यंत्री, नगर पूर्व रायपुर छत्तीसगढ़ विद्युत मण्डल के 15.18 करोड़ रूपये के 4 कार्यों, नगर पालिका निगम, रायपुर के 37.62 करोड़ रूपये के 94 कार्यों, स्मार्ट सिटी लिमिटेड, रायपुर के 144.01 करोड़ रूपये के 66 कार्यों, कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन बोर्ड, रायपुर के 4.74 करोड़ रूपये के 3 कार्यों और का आवास एवं पर्यावरण विभाग के 9.37 करोड़ रूपये के 1 कार्य और सीजीएमएससी लिमिटेड रायपुर के 59 लाख रुपए के 2 कार्यो का भूमिपूजन करेंग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में 52 करोड़ 81 लाख 98 हजार रूपए के 61 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इनमें मरवाही विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग मरवाही मुख्यालय पेण्ड्रा रोड के 31 करोड़ 99 लाख 42 हजार रूपए के 7 कार्य, लोक निर्माण विभाग मरवाही में 12 करोड़ 97 लाख रूपए के 2 कार्य, विद्युत विभाग पेण्ड्रा रोड में 4 करोड़ 6 लाख 54 हजार के 2 कार्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में 2 करोड़ 21 लाख 22 हजार रूपए की लागत के 37 कार्य, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग में 75 लाख रूपए की लागत के 6 कार्य, जिला आयुर्वेद अधिकारी बिलासपुर के 65 लाख 44 हजार रूपए की लागत के 4 विकास कार्य, वन मंडलाधिकारी मरवाही वन मंडल पेण्ड्रा रोड में 10 लाख 70 हजार रूपए की राशि के 2 विकास कार्य और कोटा विधानसभा क्षेत्र में वन मंडलाधिकारी मरवाही वन मंडल पेण्ड्रा रोड में 6 लाख 66 हजार रूपए की लागत का 1 विकास कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री इसी प्रकार विधासभा क्षेत्र मरवाही में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा निर्मित होने वाले 2 करोड़ 56 लाख 39 हजार रूपए की लागत के 199 विकास कार्य, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के 9 करोड़ 17 लाख 82 हजार रूपए की लागत से निर्मित होने वाले 6 विकास कार्य, वन मंडलाधिकारी मरवाही वन मंडल पेण्ड्रा रोड के 72 लाख 94 हजार रूपए की लागत के 8 विकास कार्य और विधानसभा क्षेत्र कोटा के ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मरवाही मुख्यालय पेण्ड्रा रोड में 1 करोड़ 97 लाख 49 हजार रूपए की लागत के 4 विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।