छ. ग.प्रदेश साहू संघ अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी के आह्वान पर एवं जिला साहू संघ गरियाबंद अध्यक्ष भुनेश्वर साहू के मार्गदर्शन में तहसील कछार साहू संघ गरियाबंद के उपाध्यक्ष मति पुष्पा साहू के नेतृत्व में विश्व में व्याप्त वैश्विक महामारी कोरोना टीकाकरण जनजागरण अभियान कर्मा सेवा शक्ति कलश यात्रा के साथ तहसील क्षेत्रान्तर्गत तमाम 45 ग्रामों पर टीकाकरण हेतु जनजागरण अभियान चलाया गया |जिसमें साहू समाज के महिला पदाधिकारी गणों द्वारा कोरोना वैक्सीन के प्रति लोगों में व्याप्त झुठा व भ्रामक अपवाहखासकर ग्रामीण अंचलों में डर व अपवाह बना हुआ है जिसको जागरूक करने हेतु विभिन्न प्रकार की नारा स्लोगन के साथ जैसे कि साहू समाज के ठाना है टीका सभी को लगाना हैवैक्सीन लगाओ, जीवन बचाओ ना डरना है ना डराना है, कोरोना को हराना है दो गज दूरी, मास्क है जरूरी इत्यादि नारा लगाते हुए गली मुहल्ला में जा जाकर लोगों को जागरूक करने हेतु विशेष पहल किया गया | उक्त कार्यक्रम में विशेष रुप से श्रीमति पुष्पा साहू, श्रीमति मिलेश्वरी साहू श्री मति तनु साहू श्रीमति त्रेता साहू , श्री मति सुनिता साहू श्री मति पुनिता साहू सगनी साहू, माला साहू, मीना साहू, उपस्थित रहे |कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु केशव साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ गरियाबंद एवं नेहरू साहू महामंत्री, राम आधार साहू सचिव, ढेलऊ राम साहू जितेश्वर साहू, लक्ष्मी लाल साहू डुमेश्वर साहू का विशेष भुमिका रहा |