लाकडाउन का फायदा उठा कर नशे का कारोबार करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
312

जिला गरियाबंद क्षेत्र में हो रहे अवैध रूप से गांजा, तस्करी को थाना गरियाबंद की टीम के द्वारा बड़ी सफलता मिली है। गरियाबंद पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, संतोष महतो के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में विशेष अभियान चलाये जा रहें हैं जिसके परिणाम स्वरूप अवैध तस्करों पर लगातार कार्यवाही हो रही है।


इसी कड़ी में सिटी कोतवाली गरियाबंद को एक और सफलता मिली दिनाँक 18.04.2021 को मुखबिर से सूचना मिली कि 03 व्यक्ति मोटरसाइकिल क्रमांक CG04-KY-4662 लाल रंग ड्रीम होन्डा में अवैध रुप से मादक पदार्थ गांजा की तस्करी होती रहती है । सूचना को मिलते ही बताये रास्ते में खड़े हो कर इतंजार कर रहे थे तभी छिंदौला से ग्राम जड़जड़ा की ओर से गाड़ी आती दिखाई दिया सूचना के अनुसार मिलता जुलता था। तत्काल पेट्रिलिंग पार्टी ने उस गाड़ी को रूका कर तलासी किया गया तब उन लोगों को लेकर थाना लाया गया एनडीपीएस एक्ट के निहित समस्त प्रावधानों का पालन करते हुए पंचनामा तैयार कर कार्यवाही किया गया। मोटरसाइकिल सवार के द्वारा कला रंग के बैग में खाखी रंग के टेप से बंधे 08 पैकेट में मादक पदार्थ गांजा मिला अपराध क्रमांक 126/2021 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट कायम कर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजी जाती है।
उक्त कार्यवाही में सिटी कोतवाली गरियाबंद थाना प्रभारी निरीक्षक वेदवती दरियो, उप निरीक्षक चंदनसिंह मरकाम, प्र0आर0 डिगेश्वर साहू,कूबेर बंजारे, आरक्षक, मनीष चेलकर, मुरारी यादव, डिलोचन रावटे, शिवलाल तिर्की, रविशंकर सोनवानी की सराहनीय भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी:-
01.जनार्दन ध्रुवा पिता कार्तिक राम, उम्र 26 साल, निवासी ग्राम निलाधर थाना पाइकमाल जिला बरगढ़ (उड़ीसा)

02. व्यासदेव भट्ट पिता सबित भट्ट उम्र 20 साल निवासी ग्राम निलाधर थाना पाइकमाल जिला बरगढ़ (उड़ीसा)

03. दिव्या किशोर प्रधान पिता भगन प्रधान उम्र 22 साल निवासी ग्राम जामसेट थाना पाइकमाल जिला बरगढ़ (उड़ीसा

जप्त किया हुआ सामग्री
08.कि0ग्रा0 मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 80 हजार रूपये।

एक मोटरसाइकिल कीमती करीबन 30 हजार रूपये।