छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर भाजपा महिला मोर्चा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भामिनी चंद्राकर और हुलसी चंद्राकर ने भूपेश सरकार को बताया जिम्मेदार……

0
62

देश जब कोरोना से लड़ने तैयारी कर रहा था,तो दूसरी ओर कई अन्य राज्य के लोगों की भीड़ से रायपुर क्रिकेट
स्टेडियम 25000 से ऊपर की संख्या में खचाखच भरा हुआ था, परिणाम सामने
छत्तीसगढ़/ महासमुंद भाजपा महिला मोर्चा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष एवं सरपंच बेलसोंडा श्रीमती भामिनी चंद्राकर एवं उप सरपंच हुलसी चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण का जिम्मेदार राज्य के भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में इसबार कोरोना संक्रमण के बढ़ते चैन का जिम्मेदार राज्य सरकार है ।
उन्होंने कहा कि देश जब कोरोना से लड़ने तैयारी कर रहा था आप रोड सेफ्टी क्रिकेट मैच कराकर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे थे। पूरे देश में वैक्सीनेशन हो रहा था । आप राजनीति कर रहे थे । लोग अस्पतालों में बेड और दवाई के लिए रो रहे हैं आप असम में राजनीति कर रहे थे । आप राज्य के कैसे मुखिया हैं जिन्हें अपने प्रजा के ऊपर गुजर रही किसी पीड़ा से कोई मतलब नहीं ।
भूपेश बघेल जी आपकी गलत नीतियों और लापरवाही भरे फैसलों के कारण आज छत्तीसगढ़ के हालात भयावह हैं। रोड सेफ्टी मैच में फ्री टिकट देकर आपने 25,000 से ऊपर की संख्या में भीड़ इकट्ठी कर लोगों की जान खतरे में डाली है। आज उसका ही दुष्परिणाम प्रदेश भुगत रहा है। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की डरावनी रफ्तार प्रदेश में जिस रफ्तार से बढ़ रहा है, इन परिस्थितियों में विभाग के लिए भी कोई आंकलन कर पाना संभव नहीं हो पा रहा है। बीते 24 घंटे में लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसमें सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रायपुर में रिपोर्ट हुए। रायपुर, दुर्ग के अलावा राजनांदगांव बिलासपुर, महासमुंद, बालोद, बेमेतरा, कोरबा और जशपुर में आज संख्या और अधिक बढ़ रहे हैं । और इस बार लाख डाउन के बावजूद कोरोना संक्रमण का चैन टूटने के बजाए और विस्फोटक कगार पर बढ़ रहा है। जिसके जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ वर्तमान सरकार की लापरवाही है ।