ग्राम पंचायत छैलडोंगरी के सबसेंटर मेंटीकाकरण अभियान हो रहा है सफल विकासखंड मैनपुर के ग्राम पंचायत छैलडोगरी के एलडब्लयू सी एवं सब्सेंटर में कॉविड 19 का टीकाकरण दीनांक 26 03 2021 से प्रारंभ किया गया है जो की टीकाकरण कार्य प्रतिदिन किया जा रहा है जो अबतक दिनांक 11 04 2021 तक 479 लोगों को वैक्सीन लगा दिया गया है इस वैक्सीन सेंटर में गुड़भेली गोहरापदर छैलडोंगरी मदांगमुडा गोलामाल कुल पांच पंचायतों के लोग वैक्सीन का लाभ उठा रहे हैं यहां 45 साल से कम उम्र के लोगों को वैक्सीन नहीं दिया जाता दिन व दिन वैक्सीन सेंटर में लोग वैक्सीन लगाने वालो की संख्या बढ़ती जा रही है इससे ऐसा लग रहा है कि लोगों में जागरूकता बढ़ रही है और कोविड़ से बचने हेतु टीका लगाकर सुरक्षित रहने की ठान ली है इस टीकाकरण अभियान कार्य में प्रमुख रूप से देवेन्द्र साहू आर एच ओ फीमेल रूपेंद्र ध्रुव आर एच ओ मेल धनसाय कश्यप आर एच ओ सरस्वती मोरावी सुपरवाइजर डेमीन साहु ए एन एम संजय कश्यप सी एस सी गोहरापदर सलमा शेख डी सी सखी एन आर एल एम् की प्रमुख योगदान है एवम् साथ में सचिव सरपंच कोटवार पंचगनो पटवारी तथा समूह के महिलाओं की भी विशेष योगदान है जिससे टीकाकरण कार्य सफल हो रहा है