कोविड 19 सेम्पल टेस्टिंग, जिला अस्प्ताल व समस्त विकासखण्डों में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र, व मोबाईल मेडिकल यूनिट द्वारा भ्रमण कर किया जा रहा है ।

0
81

गरियाबंद जिला अंतर्गत कोविड-19 सेम्पल टेस्टिंग, जिला अस्प्ताल व समस्त विकासखण्डों में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र, व मोबाईल मेडिकल यूनिट द्वारा भ्रमण कर किया जा रहा है । जिले में अब तक 1 लाख 11 हजार 861 टेस्टिंग किया जा चुका है ।जिला अस्पताल में -18175 टेस्टिंग,विकासखण्ड गरियाबंद में-17161, छुरा मे- 21999, मैनपुर में-17371, देवभोग मे-12791 व फिंगेश्वर
में-24364 टेस्टिंग किया जा चुका है।

जिसमें से 6 हजार 138 लोग कोरोना से पाजिटीव हुए है व निरंतर टेस्टिंग कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्री निलेश क्षीरसागर ने लोगो से अधिक से अधिक टेस्ट कराने अपील किया है वही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नवरत्न ने कहा है कि कोरोना से संबंधित लक्षण जैसे-सर्दी, खासी, बुखार, सिरदर्द, कमजोरी, दस्त, गले में खराश, स्वाद न आना, सुगंध नहीं आना आदि लक्षण होने पर तत्काल अपने समीपस्थ स्वास्थ्य संस्था में कोविड 19 की जांच अवश्य करावें।
कोविड टीकाकरण अंतर्गत 87 हजार 365 को टीकाकलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर एवं जिला पंचायत सी.ई.ओ चंद्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन व शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप कोविड 19 के प्रभाव को कम व खत्म करने के उद्देश्य व कोविड 19 टीकाकरण कवरेज बढ़ाये जाने हेतु 75 टीकाकरण सत्रों का संचालन किया जा रहा हैं जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र संचालित, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र, व हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर सम्मिलित है। जिले में अब तक हेल्थ केयर वर्करों (स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग) को-5860 प्रथम डोज, 4828 द्वितीय डोज, फन्ट लाईन वर्करों राजस्व विभाग, पंचायत विभाग, गृह विभाग, पुलिस विभाग 3078 प्रथम डोज, 2091 द्वितीय डोज व सिटीजन 45 से अधिक आयु से जिसमें 60 वर्ष के बुजुर्ग भी सम्मिलित है 78430 हितग्राही को प्रथम डोज,1539 को द्वितीय डोज की वैक्सीन लगाया जा चुका है, जिले में कुल 87 हजार 365 हितग्राहियों को कोविड 19 की वैक्सीन से टीकाकृत किया जा चुका है।