शुभ मुहुर्त में 7 फरवरी को सीएम हाउस में पहुंचे मुख्यमंत्री

0
97

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 7 फरवरी को सिविल लाइन स्थित सीएम हाउस में गृह प्रवेश की पूजा-अर्चना करने के बाद शिफ्ट हो जाएंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने खास रिश्तेदारों, मंत्रियों, अधिकारियों, कांग्रेस के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और पत्रकारों को गृह प्रवेश कार्यक्रम का आमंत्रण भेजा है। शाम पांच बजे से सीएम हाउस में मेहमानों का जमावडा लगना शुरू होगा जो देर रात तक चलने की उम्मीद है। गौरतलब है कि 17 दिसंबर को सीएम पद की शपथ लेने के बाद से ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य अतिथि गृह पहुना में अस्थायी तौर पर निवास कर रहे हैं। पिछले 15 सालों से मुख्यमंत्री निवास में रह रहे डॉ रमन सिंह ने 22 जनवरी 2019 को सीएम हाउस खाली किया था। इसके बाद से ही सीएम हाउस में जरूरी साफ सफाई और साज सज्जा का काम चल रहा था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 24 जनवरी को पहली बार सीएम हाउस का अवलोकन किया था और उस समय अधिकारियों को निर्देश दिये थे कि सीएम हाउस की साज सज्जा और सामानों पर फिजूलखर्ची न करें। सीएम हाउस में रहने की तैयारी पूरी होने के बाद 7 फरवरी को गृह प्रवेश पूजन कार्यक्रम रखा गया है। शुभ मुहूर्त में पूजा-अर्चना करने के बाद मुख्यमंत्री यहां स्थायी तौर पर निवास करने लगेंगे।