रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के प्रमुख सचिव रहे अमन सिंह के दिन अब अच्छे नहीं रहे। उनके खिलाफ लगे आरोपों के मामले में राज्य सरकार ने एसआईटी गठित कर जांच करने का आदेश दिया है। जानकारी के मुताबिक अमन सिंह के खिलाफ प्रधानमंत्री कार्यालय में शिकायत हुई थी। पीएमओ के पत्र के आधार पर राज्य सरकार ने बुधवार को ईओडब्लू के डीजी डीएम अवस्थी को पत्र भेज कर अमन सिंह के खिलाफ एसआईटी गठित कर जांच कराने का आदेश दिया है। बता दें दिल्ली के विजया मिश्रा ने अमन सिंह के खिलाफ पीएमओ में शिकायत की थी कि छत्तीसगढ़ में संविदा नियुक्ति के दौरान अमन सिंह ने यह छिपाया था कि उनके खिलाफ कोई जांच लंबित नहीं है। विजया मिश्रा का कहना था कि अमन सिंह के खिलाफ बेंगलुरु में डिप्टी कमिश्नर कस्टम रहने के दौरान भ्रष्टाचार में लिप्त होने की शिकायत हुई थी। सीबीआई ने भी उनके खिलाफ जांच की थी। इसके बाद भी संविदा नियुक्ति देते समय नोटशीट में लिखा गया कि अमन सिंह के खिलाफ कोई जांच लंबित नहीं है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने विजया मिश्रा के पत्र को जांच करने के लिए 16 जनवरी को राज्य सरकार को भेज दिया। उधर, अमन सिंह का कहना है, अगर कोई शिकायत थी तो मुझसे पत्र लिखकर स्पष्ठीकरण लिया जाना था। शिकायत क्या है मुझे तो इसकी भी जानकारी नहीं है। लेकिन इतना मैं दावे से कहने की स्थिति में हूं कि मेरे द्वारा कोई गलत कार्य नहीं किया गया है।