मंडी बोर्ड द्वारा बाजार हाट निर्माण किया गया है जिसमें भ्रष्टाचार किया गया। शिवसेना द्वारा जांच की मांग

0
146

ग्राम पंचायत बेलर में मंडी बोर्ड द्वारा हाट बाजार निर्माण किया गया है। सुचना बोर्ड के अनुसार बाजार सेड बारह बनना है लेकिन ग्यारह सेड बना है इजिनियर द्वारा बारह सेड पुर्ण बताया जा रहा है एक सेड की राशि गमन को ठेकेदार एवं सम्बन्धित अधिकारी मिलकर गमन भ्रष्टाचार किया जा रहा है

जिसकी शिकायत जांच के लिए कलेक्टर तथा जिला जिला पंचायत सीईओ एवं मंडी बोर्ड को शिवसेना इकाई बेलर तथा शिवसेना के जिलाध्यक्ष उपाध्यछ महासचिव समस्त शिवसैनिक के नेतृत्व मे दिया गया एव ज्ञापन देकर कार्यवाही करने की मांग की गई भ्रष्ट ठेकेदार के सम्बन्ध जांच नहीं होने पर शिवसेना आंदोलन करने के लिए बाध्य रहेगी जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी शिवसेना जिलाअध्यक्ष मुकेश पांडे उपाध्यक्ष विष्णु साहु महासचिव गोकुल पटेल अशोक साहु समस्त शिवसैनिक उपस्थित रहा