फिगेश्वर उपसंचालक समाज कल्याण जिला गरियाबंद से प्राप्त निर्देशानुसार समान शिक्षा अंतर्गत प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कक्षा पहली से 12 वी की तक के बच्चों तथा अन्य दिव्यांग जनो का स्वास्थ्य विभाग समाज कल्याण विभाग एवं बी आर सी शिक्षा विभाग के सहयोग से जनपद पंचायत फिगेश्वर के सभा कक्ष में अकंलन शिविर का प्रचार प्रसार एवं शिविर को सफल बनाने में जागेश्वर साहू जिला अध्यक्ष उज्जवल दिव्यांग कल्याण संघ का योगदान सराहनीय रहा शिविर में कुल 150 दिव्यांग जनो का पंचीयन हुआ जिसमें से अस्थिबाधित 44 मानसिक मंदता 10 मुकबाधित 01 श्रवण बाधित 16 दृष्टिबाधित 06 दिव्यांग जनो प्रमाण पत्र बनाया गया वहीं युनिक आई डी कार्ड बनाने हेतु 20 दिव्यांग जनो का आवेदन पत्र पंजीकृत किया गया
शिविर में डॉ हुमने डॉ चौहान डॉ जी एस ध्रुव डॉ टी सी पात्रे द्वारिका प्रसाद बांधकर कृपादास कुर्रे सहायक विशेष रूप से उपस्थित रहकर दिव्यांग जनो का स्वास्थ्य परीक्षण कर प्रमाण पत्र जारी किये बीआर सी चंद्रशेखर मिश्रा विमला गोस्वामी मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरिराम सिद्धार पंचायत इंस्पेक्टर नूतन लाल साहू के सहयोग से शिविर सफलता पूर्वक संपन्न हुआ शिविर को सफल बनाने में करारोपन अधिकारी रेखराम साहू रेखा राम मोरे पंचायत सचिव ईश्वर प्रजापति कुलेश्वर कोहर्र आशाराम साहू सभापति जनपद पंचायत फिगेश्वर तेजराम साहू जन संघ सेवक मंच जिला अध्यक्ष मोहनू राम ऑपरेटर अनिल चंद्राकर पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत हरिशंकर श्रीवास्तव आदि