चेम्बर के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज, जिले के भी चेम्बर पदाधिकारी जुटे चुनाव प्रचार में एकता पैनल के लिए प्रकाश रोहरा ने मांगा समर्थन

0
165

गरियाबंद – छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ कामर्स के प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य पदो पर होने वाले चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई। राजनीति चुनाव के भाॅति ही अगले माह चेम्बर का चुनाव का आयोजन होने जा रहा है। वोटिंग के पहले ही चेम्बर के दावेदार और पैनलिस्ट राजनीतिक दलो के जैसे प्रचार प्रसार में जुट गए है। पैनल के दावेदार और उसके समर्थक व्यापारियो की बैठक लेकर समर्थन मांग रहे है। चुनावी कार्यक्रम की ये गतिविधि गरियाबंद जिले में भी देखने को मिल रही है। चेम्बर ऑफ कामर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष रज्जु भाई मेमन और जिलाध्यक्ष प्रकाश चंद रोहरा चुनाव को प्रचार प्रसार में जुट हुए है। शुक्रवार को दोनो पदाधिकारियो ने छुरा विश्राम गृह में छुरा नगर के चेम्बर के पदाधिकारियो और व्यापारियो की बैठक और एकता पैनल को जिताने के लिए कें लिए समर्थन मांगा।

ज्ञात हो कि चेम्बर चुनाव पैनल आमने सामने में है। इसमें एकता पैनल से योगेश अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष के लिए दावेदारी कर रहे है। इसके अलावा राजेश अस्वानी महामंत्री पद के दावेदार है। दोनो दावेदारो के समर्थन में जिलाध्यक्ष प्रकाश रोहरा ने छुरा के व्यापारियो से समर्थन मांगा। प्रकाश रोहरा ने कहा कि एकता पैनल व्यापारियो के हित और संरक्षण के लिए बेहतर कार्य करेगा। एकता पैनल से दावेदारी कर रहे योगेश अग्रवाल कुशल नेतृत्वकर्ता होने के साथ ही राजनीतिक और प्रशासनिक पकड़ भी रखते है। व्यापारियो के हित में अपनी बात रखने में समक्ष और दमदार है।

इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष रज्जु भाई मेमन ने बताया कि चुनाव सात चरणो में होगा। गरियाबंद जिला के सभी व्यापारी संभवत रायपुर में वोटिंग करेंगे

इसमें गरियाबंद जिला व्यापारी संभवत 19 मार्च को वोटिंग करेंगे। उन्होने एकता पैनल को जिताने की अपील करते हुए कहा कि तीन साल एकता पैनल नेें चेम्बर और व्यापारी हित में सजगता और कुशलता से काम किया। प्रदेशभर के व्यापारियो की समस्याओ का निराकरण किया। सभी प्रकार के व्यापारियो के हित में शासन प्रशासन के समक्ष आवाज उठाई। व्यापारियो की मांगो को प्रमुखता से शासन के समक्ष रखा और पूरा भी कराया गया। एकता पैनल व्यापारियो के सुख दुख में परिवार के रूप में उपस्थित रहे। उन्होने कहा कि इस बार भी व्यापारी हित में एकता पैनल को जिताते हुए योगेश अग्रवाल को प्रदेशाध्यक्ष बनाना है।

इस दौरान 11 मार्च को शिवरात्री होने के चलते जिले व्यापारियो ने चुनाव अधिकारी शिवचंद भंसाली को चुनाव की तिथि और समय बदलने के लिए पत्र भी भेजा। साथ ही चुनाव स्थल धमतरी से रायपुर करने की मांग की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से छुरा से जग्गुमल सचदेव, सफर सचदेव, इस्माइल मेमन, शंकर सीतलानी, नीतिन सीतलानी, इमरान अली, चन्दूमल सचदेव, मनोज सीतलानी सहित अन्य व्यापरी मौजुद थे