*ग्राम बेहरपाल के ग्रामीणों ने कलेक्टर ,एसपी को दिया भागवत कथा में आने का निमंत्रण*

0
217

21 जनवरी 2021/ फिंगेश्वर विकासखंड अंतर्गत ग्राम बेहरापाल के प्रतिनिधि मंडल ने आज गरियाबंद में कलेक्टर निलेश क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर को ग्राम बेहरापाल में 18 जनवरी से 26 जनवरी तक आयोजित हो रहे श्रीमद्भागवत महापुराण में आने का निमंत्रण दिया । गांव के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिसमें सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र साहू एवं वरिष्ठ नागरिक तुलसी राम साहू, राजस्व पटेल जगत राम साहू, ग्राम पटेल धर्मेंद्र साहू द्वारा समस्त ग्रामवासी की ओर से निमंत्रण दिया गया .

कलेक्टर द्वारा आश्वस्त किया गया है कि वे इस भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ में शामिल होने अवश्य आएंगे .इससे ग्रामीण जन उत्साहित और उनके स्वागत के लिए आतुर हैं .ज्ञात है कि ग्राम बेहेरापाल में 26 जनवरी तक एक सप्ताह का महापुराण यज्ञ आयोजित किया गया है ।यहां अलग-अलग दिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित है। इसके प्रवचन कर्ता पंडित तोरणदेव जी टक वाले हैं ।