नगर के युवा समाजसेवी मनोज पटेल के स्वप्रेरणा से आयोजित रक्तदान किया गया युवा ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।

0
153

छुरा- नगर के युवा समाजसेवी मनोज पटेल के स्वप्रेरणा व नगर वासियों के सहयोग से आयोजित रक्तदान महादान शिविर में 135 से अधिक युवा महिला पुरुषों ने अपना रक्तदान किया ।

सर्वप्रथम प्रातः नगर पंचायत के अध्यक्ष खोमन चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य व उपाध्यक्ष रिंकू सचदेव के अध्यक्षता एवं विशिष्ट अतिथि नथमल शर्मा, यशपेंद्र शाह,समद खान ,अशोक दीक्षित,आकाश दीक्षित यशवंतयादव, नारायण पटेल ने शीतला माता की पूजा अर्चना कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किये। मनोज ऑटो पार्ट्स के संयोजन में आयोजित तथा रेड क्रॉस ब्लड बैंक रायपुर के सहयोग से प्रातः से शाम 6:00 बजे तक निरंतर रक्त दाताओं ने रक्तदान किया शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि मनोज पटेल और शीतल ध्रुव में अपने जन्मदिन पर रक्तदान शिविर आयोजित कर कई जन्मों को सफल कर लिया है। जन्मदिन पर ऐसा आयोजन विरले ही व्यक्तियों द्वारा किया जाता है ।रक्तदान शिविर में सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया जिसमें पत्रकारों, साहित्यकारों, समाजसेवियों का भी सम्मान स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया।रक्तदान शिविर में जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति देकर इसकी सफलता पर मुहर लगाई ।महाविद्यालय के रेड क्रॉस सोसाइटी के विंग ने भी अपना योगदान दिया। जनप्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति देकर आयोजन की सफलता पर मुहर लगाई जिला पंचायत सदस्य केसरी ध्रुव जनपद पंचायत छुरा अध्यक्ष तोकेश्वरी मांझी, महेंद्र पटेल ,आकाश दीक्षित (प्रदेश सचिव)अधिवक्ता, जिला उपाध्यक्ष समद खान ,अशोक दीक्षित शैलेंद्र दीक्षित, रितेश दीक्षित मक्कू दीक्षित ,सपना कंसारी ,थानेस्वर कवर ,रानी चंद्रकार, हेमलता धुर्व, जाटराम नेताम सभी जनपद सदस्य गण,नगर पंचायत के पार्षद ,स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्जन जी एल टंडन बीएमओ एसपी प्रजापति जिला स्काउट गाइड के सचिव रोमन लाल साहू अपनी टीम के साथ उपस्थित हुए सरपंच संघ छुरा ज वीरेंद्र ठाकुर, नीलकंठ ठाकुर सर्वाधिक समाज प्रमुख पुरा तहसील कौशल ठाकुर जिला अध्यक्ष पटेल समाज सोमनाथ पटेल ।