सरपंच संघ द्वारा पुलिस को सहयोग करने एवं गांव में शांति एवं सौहाद्र तथा मित्रतापूर्ण व्यवहार करने का लिया संकल्प।

0
256


गरियाबंद पुलिस अधीक्षक से फिंगेश्वर ब्लाक सरपंच संघ के पदाधिकारी किये सौजन्य भेंट
गरियाबंद एसपी ने सभी सरपंच संघ के पदाधिकारियों को किसी भी परिस्थिति में सहयोग करने कहा। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी सरपंच संघ के पदाधिकारियों को किया श्रीफल भेंट कर सम्मानित।

गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल से फिंगेश्वर ब्लाक के सरपंच संघ के पदाधिकारियों ने सौजन्य भेंट किया गरियाबंद पुलिस अधीक्षक द्वारा सरपंच संघ के पदाधिकारियों को गांव का मुखिया बताते हुये अपने कर्तब्य का सही निर्वाहन करने एवं गांव के जरूरतमंदों को सहयोग एवं रोजगार देने तथा गांव में जो विद्यायर्थी प्रतिभावान हो, जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नही है उसे शासन की योजनाओं के बारे में तबाते हुये आर्थिक रूप से सहयोग करने को कहा। गांव में होने वाली समाजिक बुराई जैसे-जुआ, सट्टा, शराब एवं अन्य अपराधिक प्रकरण में संलिप्त अपराधियों को पकड़वाने में पुलिस का मदद करने करे। किसी भी घटना में क़ानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होती है तो गांव के महौल को समझते हुये पुलिस का हर परिस्थिति में सहयोग करने को कहा।
सरपंच संघ के अध्यक्ष हुमन लाल साहू के द्वारा पुलिस हो समाज का मार्गदर्शक बताते हुये कहा कि पुलिस को हर परिस्थति में सहयोग करेंगे तथा गांव में अपराधिक प्रकरण में संलिप्त व्यक्तियों की सूची बनाकर संबंधित थाना प्रभारी को सूचित करेंगे। साथ-साथ सरपंच संघ द्वारा गांव में शांति सौहाद्र बनाये रखने एवं मित्रतापूर्ण व्यवहार करने का संकल्प लिया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक से मुलाक़ात के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर भी उपस्थित थे। सरपंच संघ फ़िंगेश्वर विकास खंड के पदाधिकारी हुमन लाल साहू ग्राम-रोहिना (अध्यक्ष), सिपाराम ध्रुव ग्राम-खैरझिटी (सचिव), मोहन लाल साहू ग्राम- भेण्ड्री (उपाध्यक्ष), टिकेश साहू ग्राम-सिर्रीखुर्द (सह सचिव), श्रीमति हिरामती साहू ग्राम-जेंजरा (सलाहकार), श्रीमति भूनेश्वरी बंजारे ग्राम- कोमा (सलाहकार), श्रीमति जया साहू ग्राम- तर्रीघाट सरपंच संघ (सलाहकार), उमा साहू ग्राम-भैसातरा सरपंच संघ (सलाहकार) सहित अन्य पदाधिकारियों मुलाकात किये।