पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित स्पेसल टीम ने तीन फरार आरोपी को किए गिरफ्तार, पूर्व में दो आरोपीयों की हुई गिरफ्तारी

0
514

गरियाबंद – मामला इस प्रकार है कि दिनांक घटना 26.10.2020 को ग्राम मालगांव में ग्रामीण लोग दशहरा पर्व मनाने गरियाबंद रायपुर मुख्य मार्ग के पास किनारे में इकट्ठे हुये थे कि लगभग 10.30 बजे रात्रि गरियाबंद से रायपुर तरफ कार G – 23-1-6520 को चलाते हुये भीड़ मे एक गाड़ी रुकने पर किसी ने बोनट में मुक्का मार दिया तो रोमित राठौर और सौरम के साथ गांव के कुछ लड़कों के साथ बहस हो गई सौरभ के उत्तेजित होने पर गांव के किसी लड़के ने उसे दो थप्पड़ मार दिया भीड़ देखकर वे लोग मालगांव से आगे ढाबा में खाना खाने चले गये। परंतु वहां पहुंचकर पूर्व से उपस्थित देवेन्द्र उर्फ विक्की ठाकुर को जोर से चिल्लाकर बोला मालगांव के लोग ने हम लोगों को मारपीट किये हैं हम उन लोगों को आज सबक सिखाते हैं । और उन लोगों ने एक होकर गाड़ी बैठ गए।रोमित c राठौर ड्रायविंग सीट पर बांये साईड सौरभ कुटारे पीछे दाहिने तरफ विक्की ठाकुर बीच में वेश राठौर दाँये तरफ पेमेन्द्र उर्फ अप्पू शेंडे बैठे। ये लोग ढाबा से लेकर जोर – जोर से चिल्लाकर यह बोलकर कि गांव वालों को आज मारेंगे ही और गाड़ी तेज रफ्तार से चलाते हुये मालगांव के पास रोड में दशहरा मनाके अपने – अपने घर जाते समय व सड़क के किनारे लोगों के ऊपर जान – बुझकर अपनी गाड़ी चढ़ा दिया । इस दौरान एक बड़ा हदसा हो गया। हादसा करके गाड़ी लेकर भाग गये । प्रकरण के गवाहों के कथनानुसार विक्की ठाकुर , अप्पू सेंडे , वेश राठौर द्वारा रोमीत राठौर , सौरभ कुटारे को उक्त घटना के अनुसरण गिरफ्तार किया गया।