अतिक्रमण कर मकान निर्माण , गली में आने जाने में मुश्किल सरपंच , सचिव की मिली भगत

0
76

मैनपुर – ग्राम पंचायत छैलडोंगरी अवैध रूप से अतिक्रमण कर मकान बनाया जा रहा है। जहां कोरोना से सभी परेशान हैं। वहीं कोरोना फायदा उठा रहे हैं। लोग कोरोना के भय से बाहर निकलना पसंद नहीं कर रहे हैं। वही कोरोना का फायदा उठा रहे हैं । जानकारी मांगने से बस कोरोना का हवाला देते हुए अपनी मनमानी कर रहे हैं । ग्राम पंचायत छैलडोंगरी ने अवैध मकान निर्माण किया जा रहा है। पंचायत सचिव सरपंच को जानकारी दी गई । उसके बाद भी किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं किया गया। ग्रामीण, पंच , कोटवार द्वारा सचिव सरपंच को लिखित में आवेदन किया गया । दिनाक – 18-03 2020 उसके बावजूद भी सरपंच, सचिव द्वारा अभी तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुआ। ना कोई नोटिस नही दिया गया। सचिव द्वारा केवल देखता हूं कहा जाता है, मकान निर्माण रोड से लगा हुआ है। जिसके चलते कभी भी हादसा हो सकता है। रोड में आने जाने वाले को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जहा जिला पंचायत सी ई ओ द्वारा आदेश निकाल गया है कि पंचायत में कोई भी सरपंच के प्रतिनिधि पंचायत में हस्तक्षेप नही करेगा । लेकिन यह क्या करे जहा पर पंच भी है। सरपंच महिला होने के कारण पंचायत को सरपंच देवर संचालित किया जा रहा है । जिसके चलते ग्रामीण पंच सभी परेशान हैं। सरपंच के देवर द्वारा पंचायत का निर्णय लिया जाता है। पंचायत के सभी फैसले को सरपंच देवर लेते हैं। पंचायत के पंच होने के नाते ग्रामीण कुछ नहीं बोल पाते। महिला सरपंच किसी भी मामले में पंचायत नही जाती। आज भी महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए कितने आरक्षण दिया जाये पुरूष प्रधान अभी भी हवि है। पंचायत छैलडोंगरी में महिला सरपंच के फोन तक सरपंच देवर के पास , किसी प्रकार की शिकायत हो सरपंच मौके पर नहीं पहुंचती है । केवल सरपंच देवर ही पूरे पंचायत को अपने अनुसार चला रहे हैं। पंचायत में कोई सुनवाई नहीं होने से परेशान ग्रामीण एसडीएम , तहसीलदार, कलेक्टर को आवेदन दिया गया । जिसमें उपस्थित राम सिंह ध्रुव, जय राम विश्वकर्मा , देवर सिंह नेताम पंच, जीवनलाल कोटवार, अर्जुन, गिरधारी अन्य शामिल रहे

ग्राम पंचायत छैलडोंगरी में सरपंच नहीं सरपंच देवर कर रहे हैं । पंचायत का निर्णय एवं पंचायत चला रहे हैं।