छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा गोधन न्याय योजना के तहत गोठान एवम गोपालक किसानों से सीधे गोबर को उचित मूल्य पर खरीदने की बात कही है जिसका गौ ग्राम स्वावलम्बन अभियान मंच छत्तीसगढ़ प्रान्त के संयोजक भुनेश्वर साहू ने स्वागत किया है!उन्होंने कहा कि गत वर्ष 4नवम्बर 2019 को पूरे प्रदेश भर में गौ ग्राम स्वावलम्बन अभियान चलाया गया था जिसके तहत 4नवम्बर 2019 गोपाष्टमी के दिन प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में एक साथ प्रदेश के मुख्य मंत्री जी को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया था साथ विशाल संख्या में ज्ञापन सभा का आयोजन किया गया था !जिसमे प्रमुख रूप से निम्न लिखित मांग को सामिल किया गया था 1-शासन द्वारा गोबर को 5रु किलो एवम गोमूत्र को 10रु प्रति लीटर के भाव से खरीदा जाय !2-शासन द्वारा गोमूत्र एवम गोबर से निर्मित जैविक खाद्य;किट नियंत्रक तथा अन्य समस्त प्रकार के गो उत्पाद की खरीदी एवम बिक्री की ब्यवस्था सुनिश्चित किया जाय!3-सरकार द्वारा रासायनिक खाद के लिए जो सब्सिडी दी जाती है उसे कम करके गो आधारित जैविक खाद को प्रोत्साहित किया जाय !4- सरकार से यह निवेदन किया गया है कि गो पालन को प्रोत्साहित करने के लिए गोशाला की तर्ज पर गोपालक किसानों को प्रति गोवंश अनुदान राशि प्रदान किया जाय !! उपरोक्त मांगो की पूर्ति के लिए हमारा यह अभियान सतत रूप से चल रहा है ! आगामी 22नवम्बर 2020 को प्रदेश भर से लाखों किसानों गोपालकों तथा गो हित चिंतक नागरिक बन्धु भगिनी तथा जनप्रतिनिधियों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन मा मुख्यमंत्री तथा मा प्रधानमंत्री भारत सरकार को सैपने का कार्यक्रम निश्चित किया गया है ! भुनेश्वर साहू जी ने कहा कि – हमारा यह मांग छत्तीसगढ़ सरकार के बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना नरवा ; गरवा; घुरवा; बाड़ी योजना को स्वावलम्बी एवम धरातल पर शसक्त बनाने का है !उक्त मांग की पूर्ति होने से कृषि आधारित छत्तीसगढ़ का जन जीवन आत्म निर्भर एवम स्वावलम्बी होगा ! गोवंश जो आज बेघर हो गई है उसे पुनः किसान के घर मे सम्मान मिलने लगेगा !गोमाता के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ धान का कटोरा पुनः गौरवान्वित होगा ! गोबर आधारित छोटे बड़े उद्योग से रोजगार श्रीजन होगा !तथा किसान का खेत गाय की गोबर से जहर मुक्त होगी !रासायनिक खादों के अंधाधुन प्रयोग से जो जमीन बंजर होने के कगार पर है उसे पुनः शस्यश्यामल ओर उपजाऊ बनाई जा सकती है ! गोबर आधारित खेती से मानव स्वास्थ्य को बचाया जा सकता है !गाय से किसान और किसान से गांव को स्वावलम्बी तथा समृद्धशाली बनाया जा सकता है !!सर्वजन के सुख के लिए गाय का बचना बहुत जरुरी है इसलिए हम सरकार की इस घोषणा का स्वागत करते हैं !!
शिक्षा
छत्तीसगढिया आदिवासी कला मंच का बैठक हुआ संपन्न
आदिवासी समाज तीर कमान के साथ कला को साथ लेकर आगे बढ़ने के लिए कदम आगे बढ़ा रही है । आदिवासियों...