कोरोनो वायरस महामारी के संकट के समय पेट्रोलियम पदार्थों में मूल्य वृद्धि कर रही केंद्र सरकार ,महामंत्री युवा कांग्रेस गौरव मिश्रा

0
609

:छुरा- पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी पर जनपद पंचायत छुरा उपाध्यक्ष एवं महामंत्री युवा कांग्रेस गौरव मिश्रा ने कहा है कि कोरोनो वायरस वैश्विक महामारी के संकट के समय पेट्रोलियम पदार्थों में लगातार मूल्य वृद्धि कर केंद्र सरकार आमजनों के जेबो में डाका डाल रही है। खेती किसानी के समय सबसे ज्यादा परेशान किसान हो रहे है।पूर्व में रसोई गैस के मूल्य वृद्धि कर गृहणियों के बजट को बिगाड़ने का किया था और अब आमजनों का। मिश्रा ने कहा कि आज कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतो में गिरावट हैं जबकि केंद्र सरकार जनता को राहत पहुंचाने को छोड़ पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों को लगातार बढ़ाकर आम लोगों के ऊपर अतिरिक्त बोझ डाल रहे हैं। कोरोनो महामारी के दौर में लाखों लोगों के जिसमें किसान से लेकर उद्योग, व्यापार जगत की आजीविका प्रभावित हो रहा है।जबकि केंद्र सरकार को लोगों को राहत पैकेज देकर मदद करनी चाहिए।प्रधानमंत्री राहत पैकेज देन में भी छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार लगातार सभी वर्गों के विषयों में चिंता कर राहत पहुंचाने का काम कर रही है, राजीव गांधी न्याय योजना से छत्तीसगढ़ के किसानों में खुशी है ,परन्तु केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि ऐसे समय मे किया है जब किसानों को खेती किसानी के सबसे ज्यादा जरूरत पेट्रोल डीजल की होती है, जिससे किसानों को अतिरिक्त खर्च का बोझ पड़ेगा।