नाली में पाईप लाईन बिछा कर पंचायत द्वारा लोगों को नल कनेक्शन। पंचायत की मनमानी व लापरवाही से ग्रामीण परेशान।

0
672

गरियाबंद । पंचायत ने गंदी नाली में पाईप लाईन बिछा कर लोगों को दिया नल कनेक्शन । पंचायत की मनमानी व लापरवाही से ग्रामीण परेशान। नाली का गंदा पानी जा रहा है पाईप लाईन में। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत पारागांव में नल जल योजना के तहत नल कनेक्शन देने का कार्य चल रहा है यहां के जनप्रतिनिधि द्वारा नल जल योजना के तहत पानी देने का काम तो कर रहे पर अपनी मनमानी एवं लापरवाही से नाली में बहा रहे गंदे पानी की अंदर बीचो -बीच पाईप लाईन कर नल कनेक्शन देकर ग्रामीणों के जान को खतरे में डालने का काम कर रहे है । ज्ञात हो कि पूरे देश में अभी कारोना कोविड-19 वायरस के संक्रमण से पुरा देश जूझ रहा है । और राजधानी में कुछ दिनों पूर्व दूषित पानी के कारण रायपुर के लोगों को पीलिया जैसी बीमारी को झेलना पड़ा था । इन सब बातों को जानने के बावजूद जिम्मेदार ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधि सरपंच द्वारा घरों से निकलने वाले गंदे निकासी पानी के नालीयों के बीचो बीच पाईप लाईन विस्तार कर नल कनेक्शन देकर ग्रामीणों को दूषित पानी पिलाने एवं बीमार होने पर मजबूर कर रहे है नाम नहीं बताने के सर्त में ग्रामीणों ने आरोप लगाया की पैसा बचाने की चक्कर में सचिव एवं सरपंच द्वारा ऐसा कार्य करवा रहे हैं बारिश के दिनों मे बारिश होने के चलते कई बीमारियां होने का संभावनाए बनी रहती है ऐसे में बारिश के गंदा पानी तथा गांव के निकासी नालीयों के बीच नल कनेक्शन में दूषित निकासी पानी जाने का संभावना बना रहता है जिसे ग्रामीणों द्वारा पीने खाने के लिए उपयोग ले रहे है कुछ लोगों ने फोन पर बताया है कि नल को चालु करने पर आधा घंटे तक गंदा पानी आता है उसके बाद साफ होता पर दिखने में साफ तो दिखता है पर साफ दिखने वाला पानी साफ स्वच्छ है या नहीं ऐ तो पीएचई विभाग ही बता सकता है । यंहा ग्रामीण मजबुर हो कर इस गंदा पानी को उपयोग में ले रहे हैं । ग्रामीणों ने कहा नल कनेक्शन देना ही है तो अलग से गढ्ढा खोदकर पाईप लाईन का विस्तार कर नल कनेक्शन देना चाहिए था । लेकिन पंचायत ने ऐसा न कर नाली में ही पाईप लाईन विस्तार कर दिया है । इस विषय पर ग्राम पंचायत सचिव अनुज ठाकुर से जानकारी लेने पर कहा गया कि उक्त कार्य को सरपंच द्वारा कराया जा रहा है मेरे जानकारी में नहीं है। वंही बिते दिनों समाचार पत्र में प्रकाशित होने पर एक व्यक्ति द्वारा मैं फोन कर धमकी देते हुए कहा मै यहां का सरपंच प्रत्याशी हूं मेरे खिलाफ समाचार लगाओ गे तो मैं तुम्हारे खिलाफ रिपोर्ट करुंगा जबकि ग्राम पंचायत पारागांव में एक महिला सरपंच प्रतिनिधि हैं । और पूर्व में जिला पंचायत सीईओ द्वारा लिखित आदेश में यहां साफ कर दिया गया है कि पंचायत के किसी भी कार्यों में महिला सरपंच के कोई भी रिश्तेदार पंचायत के कार्य में दखल नहीं करेगा अगर ऐसा करते हुए पाया गया तो पंचायत राज्य अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी पर जिला पंचायत सीईओ के आदेश को नजर अंदाज करते हुए उक्त व्यक्ति द्वारा एक पत्रकार को अपने गलत कार्यों को समाचार प्रकाशित नही करने धमकाया जा रहा है ।