गांजा तस्करों द्वारा बड़ी मात्रा में एक क्विंटल छब्बीस किलो ग्राम) गांजा जप्त वर्तमान अनुमानित कीमत 12,60,000/- रूपये है।

0
92



• 12 लाख 60 हजार रूपये का अवैध गांजा सहित बोलेरो वाहन जप्त
• पुलिस पेट्रोलिंग को देख कर भय से भागे आरोपी
• पुलिस को चकमा देने सीसे पर लिखा अति विशेष सेवा रायपुर नगर
पालिक निगम रायपुर
• छुरा को कंटेनमेंट जोन घोषित करने से बेरीकेटिंग व पुलिस स्टापर
देख कर आरोपी भाग गये
जिला गरियाबंद में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में लगातार नशीली एवं मादक पदार्थो के तस्करी एवं बिक्री करने वालों के उपर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 17.06.2020 को थाना प्रभारी को छुरा को मोबाइल से सूचना मिली कि एक सफेद रंग का बोलेरो वाहन ग्राम सारागांव के मनोज साहु के दुकान के सामने रोड के किनारे संदिग्ध तथा लावारिश हालात में खड़ी है। जिसमें बोरी में कुछ समान भरा हुआ है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के दिशा निर्देश थाना प्रभारी छुरा निरीक्षक राजेश जगत के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित कर सूचना तस्दीकी कार्यवाही हेतु ग्राम सारागांव रवाना की गई थी। जहां ग्राम सारागांव के मनोज साहु के दुकान सामने रोड़ के किनारे में एक सफेद रंग का बोलेरो वाहन क्रं0 सीजी 07- बी ई – 6693 बिना चालक के संदिग्ध अवस्था में खड़ी हुई थी। जिसके सामने सीसे पर अति विशेष सेवा रायपुर नगर पालिक निगम रायपुर लिखा हुआ मिला। जिसका गवाहों के समक्ष वाहन के दरवाजे को वाहन मैकेनिक से खुलवाकर बोलेरो वाहन की तलाशी ली गई। बोलोरो वाहन के पिछले हिस्से में 04 प्लास्टिक की बड़ी-बड़ी बोरियों में भुरे रंग के टेप से चारो तरफ से लिपटा हुआ गांजा मादक पदार्थ भरा होना पाया गया। जिसे वाहन से नीचे उतरवाकर मौके पर ही गवाहों के समक्ष बोरियों को खुलवाकर तस्दीक किया गया। प्रत्येक बोरी में भरे 30-30 पैकेट गांजा कुल 120 पैकेट गांजा का तराजु मंगाकर तौलकर्ता से तौल कराया गया। जो चारो बोरियों में लगभग 126 किलोग्राम (एक क्विंटल छब्बीस किलो ग्राम) गांजा भरा मिला जिसकी वर्तमान अनुमानित कीमत 12,60,000/- रूपये है। गांजा तस्करों द्वारा बड़ी मात्रा मे गांजा उड़ीसा से होकर छुरा के रास्ते से जिले के बाहर ले जाने का प्रयास किया जा रहा था किंतु पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था तथा क्षेत्र में लगातार हो रही पेट्रोलिंग एवं कार्यवाही से घबराकर गांजा तस्करों द्वारा ग्राम सारागांव में ही वाहन को गांजा सहित छोड़ कर भाग खड़े हुए। अज्ञात तस्करों द्वारा घटना में प्रयुक्त किये गये वाहन सफेद रंग का बोलेरो क्रमांक सीजी 07 बी ई 6693 जिसका इंजन नंबर GHG4J56628 एवं चेसिस नंबर MA1XF2GHKG5K28716 लिखा हुआ कीमती 8,00,000 /- रूपये तथा 126.140 किलोग्राम (एक क्विंटल छब्बीस किलो एकसौ चालीस ग्राम) गांजा कीमती 12,61,400/- रूपये जुमला कीमती 20,61,400/- को मौके पर जप्त कर बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 07 बी ई 6693 के चालक के विरूद्ध धारा 20 ख नारकोटिक एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी वाहन चालक व तस्करों की पतासाजी की जा रही है।जप्त गांजा की मात्रा 126 किलो ग्राम (एक क्विंटल छब्बीस किलोग्राम) गांजा कीमती 12,60,000/- रूपयेजप्त बोलेरो वाहन की कीमत करीब 8,00,000 /- रूपये