पुलिस एवं 65 बटालियन सी0 आर0 पी0 एफ0 द्वारा दर्रीपारा , आमगांव, कोसमी, बोईरगांव मर्दाडीही, अंजोरा, कचरापारा, चिपरी, बम्कादूनी , खरता गांव में ग्रामवासी बच्चे बुजुर्ग महिला एवं किसानों को प्रोत्साहन किया गया

0
264

गरियाबंद पुलिस के द्वारा बहुत ही सुंदर पहल किया गया जिसमें ग्रामीणों निश्चित हो कर अपने घरों में रहा रहे हैं वहां पर पुलिस और आम जनता के साथ बहुत ही अच्छा सम्बंध बना हुआ है वही गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक जब से गरियाबंद में आये हैं गरीबो से लेते हुए सभी की समस्या को बहुत ही अच्छे से सुनते हैं उस समस्याओं को तुरंत ही दूर करते है

दिनांक 17/06/2020 को 65 बटालियन सी0 आर0 पी0 एफ0 द्वारा डी / 65 दर्रीपारा
के जिम्मेदार के इलाके , आमगांव, कोसमी, बोईरगांव मर्दाडीही, अंजोरा, कचरापारा, चिपरी, बम्कादूनी , खरता गांव में ग्रामवासी बच्चे बुजुर्ग महिला एवं किसानों को प्रोत्साहन करने के लिए तथा उनके मनोबल को बनाए रखने के लिए स्पेयर, स्टील घड़ा, फावड़ा, तगारी, कंबल ,कपड़े साड़ी, खेल समान इत्यादि का वितरण किया गया इसके अलावा उपरोक्त सेविक एक्शन कार्यक्रम के तहत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर आमागांव के में सांस्कृतिक मंच का निर्माण किया गया जिसका लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रकाश डी ( आई पी एस ) पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ सेक्टर सी आर पी एफ द्वारा सुब्रत कुमार मिश्रा पुलिस उप महानिरीक्षक रेंज रायपुर छत्तीसगढ़ सी आर पी एफ देवेंद्र नाथ यादव कमांडर 65 इटालियन उपस्थित इस कार्यक्रम में रहे एवम उपयुक्त गांव क्षेत्र के ग्रामीणों ने भाग लिया करोना महामारी के माध्यम को नजर रखते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखने के बारे में बताया गया मास्क, सैनिटाइजर, साबुन आदि का वितरण भी किया गया 65 वी वाहिनी द्वारा आयोजित जागरूकता मत लोगों को सामान वितरण के लिए कार्यक्रम में उपस्थित आईपीएस पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर एसडीओपी मैनपुर रूपेश कुमार डांडे के के अलावा सरपंच विश्वनाथ ध्रुव पंच गणमान्य नागरिक ने भाग लिया नागरिकों की ओर से 65 वी वाहिनी सीआरपीएफ द्वारा आयोजित कार्यक्रम के लिए आभार व प्रशंसा व्यक्त किया गया इस अवसर पर 65 वी वाहिनी के अन्य अधिकारी संतोष चौहान (उप कमांडेंट) अंकित कुमार ( सहायक कमांडेंट) टी0 हांकीप (सहायक कमांडेंट) आर वी पी सिंह (सहायक कमांडेंट) विनायगन के (सहायक कमांडेंट) आदि मौजूद थे