अफसर शाहों के गढ़ में पंचायत सचिव को भी छाई अफसरशाही
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला गरियाबंद के आदेश की जा रही अवहेलना,
ग्राम पंचायत हरदी भाटा में पूर्व सचिव द्वारा स्थानांतरित होकर आए सचिव को नहीं दिया जा रहा है पदभार
पिछले 25 वर्षों से कार्यरत है हरदी भाटा पंचायत में सचिव पद पर अपने ही गृह ग्राम में पदस्थ अपने गांव होने की वजह से मनमानी
विशेष प्रतिनिधि:- नागेश्वर जगत मैंनपुर
मैंनपुर:- विकासखंड मैनपुर के ग्राम पंचायत हरदी भाटा में पूर्व सचिव शालिक पटेल द्वारा श्रीमती डोमे श्वरी महिलांगे को पदभार नहीं दिया जा रहा है। डोमेश्वरी महिलांगे सचिव का स्थानांतरण कार्यालय जिला पंचायत गरियाबंद के पत्र क्रमांक/99/पंचा/स्था/2020 गरियाबंद दिनांक13/04/2020 के तहत ग्राम पंचायत गोपालपुर से ग्राम पंचायत हरदी भाटा में हुआ है। लेकिन ग्राम पंचायत हरदी भाटा का सचिव सालिक पटेल द्वारा उन्हें पदभार नहीं दिया जा रहा है। खबर की माने तो कार्यालय जिला पंचायत गरियाबंद द्वारा आदेश का हरदी भाटा सचिव द्वारा खुलेआम अवहेलना किया जा रहा है। कार्यालय जिला पंचायत गरियाबंद के आदेश पत्र में शासन स्तर के विभिन्न योजनाओं/ कार्यों के सुचारू रूप से कार्यान्वयन एवं ग्राम पंचायत कार्यों की गतिशीलता प्रदान करने की दृष्टि से डोमेश्वरी महिलांगे सचिव ग्राम पंचायत गोपालपुर जनपद पंचायत मैनपुर को आगामी आदेश पर्यंत आई स्थाई रूप से ग्राम पंचायत हरदी भाटा जनपद पंचायत मैंनपुर में पदस्थ किया गया है।
इस प्रकार डोमेश्वरी महिलांगे सचिव ने13/04/2020 को आदेश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मैंनपुर को सूचनार्थ 03 दिवस के भीतर प्रभार ग्रहण/अंतरण करा कर प्रतिवेदन कार्यालय में प्रस्तुत करने का आदेश का पालन करते हुए दिनांक16/04/2020 को हरदी भाटा सरपंच के समक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
इस विषय में ग्राम पंचायत हरदी भाटा के ग्रामीणों ने कलेक्टर महोदय, जिला गरियाबंद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला गरियाबंद,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मैंनपुर को आवेदन प्रस्तुत कर डोमेश्वरी महिलांगे को पदभार दिलाने का अनुरोध किया गया।
चूंकि उक्त सचिव सालिक पटेल का पैतृक गृह ग्राम होने के कारण ग्राम पंचायत कार्यालय में नहीं पाया जाता एवं अपने निजी आवास गृह से ही ग्राम पंचायत कार्य का संचालन किया जाता है।
इस प्रकार ग्राम हरदी भाटा में हितग्राही मूलक कार्य राशन/पेंशन योजना/व विभिन्न कार्यो का लाभ नही मिल पा रहा है। जिसकी शिकायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गरियाबंद के समक्ष बारम्बार की गई है।हरदी भाटा के ग्रामीणों द्वारा निरंतर मुख्य कार्यपालन अधिकारी को मौखिक एवं लिखित रूप से आवेदन किया गया है जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
क्या कहते है जिम्मेदार अधिकारी
संबंधित सचिव को निर्देशित किया था जो पुराना केसबुक बचा था। वह केस बुक अपूर्ण है,केसबुक पूर्ण करने के उपरांत प्रभार देता हूं। यह पूर्व सचिव का कहना है,
मैं एक या दो दिवस का और समय देता हूं।अगर पूर्ण नही किया तो एक तरफ़ा प्रभार देंगे ।
नरसिंह ध्रुव
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मैंनपुर
इस पंचायत में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए