छत्तीसगढ़ आज 30 मई तक कोरोना ने पॉजिटिव की संख्या

0
220

छत्तीसगढ़ में आज 32 नए मामले रिपोर्ट किए गए छत्तीसगढ़ में आज 32 नए मामले रिपोर्ट किए गए और एक की मौत हो गई। राज्य में 344 सक्रिय मामलों सहित कुल मामलों की संख्या 447 हो गई है :राज्य स्वास्थ्य विभाग छत्तीसगढ में कोरोना वायरस संक्रमण अब तेजी के साथ प्रभाव जमा रहा है। सक्रिय मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को राज्य में अलग-अलग हिस्सों से 16 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। इनमें रायपुर के आंबेडकर अस्पताल में काम करने वाली एक महिला सफाईकर्मी भी शामिल है। इसके विपरीत राहत की बात यह है कि कोविड अस्पतालों से 17 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई। कबीरधाम जिले में 6, बिलासपुर और रायपुर में दो-दो और दुर्ग, महासमुंद, बलरामपुर, धमतरी, कोरबा व जगदलपुर में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। इन सभी मरीजों को कोविड अस्पतालों में भर्ती किया गया है। वहीं राज्य में कोरोना से शुक्रवार कोरोना से पहली मौत हुई है। रायपुर में एक मरीज की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई। उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।