धान संग्रहण केंद्र में ट्रकों को दिया निदेश जाने क्या ,

0
64

ट्रकों का जीपीएस मिलान आवश्यक धान संग्रहण केंद्र में ट्रकों का धर्मकांटा करने के पूर्व पंजीयन के निर्देश

गरियाबंद 4 मई 2020/ अपर कलेक्टर श्री जे.आर चौरसिया एवं एडिसनल एस.पी. सुखनंदन राठौर द्वारा आज संग्रहण केन्द्र कुडेलभाठा में जिला विपणन अधिकारी चन्द्रपाल दीवान, संग्रहण केन्द्र प्रभारी श्री अमित सिंह, सहायक खाद्य अधिकारी भुनेश्वर चेलक, मार्कफेड के परिवहनकर्ता श्री कोटक एवं समस्त हमालों की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री चौरसिया ने संग्रहण केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किये कि गरियाबंद , रायपुर एवं धमतरी जिले से आने वाले ट्रकों का पंजीयन धर्म काटा किये जाने के पूर्व किया जाना है। धर्मकांटा पश्चात् ट्रको को संग्रहण केन्द्रों में प्रवेश दिया जाना है। प्रवेश के समय टीओ. एवं डी.ओ. क्रमांक तथा ट्रकों के जीपी.एस. नंबर का मिलान किया जाना है। मिलान सही नहीं होने पर ट्रकों को वापस किया जाकर अन्य क्रम के ट्रकों को बढ़ते क्रम में धान उठाव कार्य किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही हमालों से पूछताछ किये जाने पर प्रतिदिन 120 ट्रकों द्वारा राईस मिलों में धान दिये जाने की चर्चा हुई। अपर कलेक्टर ने संग्रहण केन्द्र प्रभारी श्री अमित सिंह को प्रतिदिन 120 ट्रकों में धान का परिवहन किये जाने हेतु निर्देश दिये। साथ ही साथ गर्मी को देखते हुए हमाल, ट्रक के ड्राईवरों राईस मिलों के मुशी एवं अन्य कार्य करने वाले व्यक्तियों के लिए शुद्ध पेयजल एवं वैकल्पिक छाया की व्यवस्था के लिए भी निदेर्शित किया गया।