साढ़े चार किलो गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार मोटर सायकल में गांजा परिवहन करते

0
434


साढ़े चार किलो गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
मोटर सायकल में गांजा परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार
लॉकडाउन के दौरान पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

थाना पीपरछेड़ी की बड़ी कार्यवाही असमाजिक तत्वों पर नकेल कसने जगह जगह लगायी गई एमसीपी प्वाईंट 22,500 रूपये का गांजा व मोटर सायकल सहित दो आरोपी पुलिस के
दिनांक 03.05.2020 को थाना पीपरछेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम कनफाड़ में साढ़े चार किलो गांजा कीमती करीबन 22,500/-रू0 के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी पीपरछेड़ी उप निरीक्षक सुमन लाल पोया को मुखबीर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति मोटर सायकल एच.एफ डिलक्स क्रमांक सीजी 04 एमडी 8949 में गांजा बेचने के लिए उड़िसा से ग्राम कनफाड़ लेकर आ रहा है कि सूचना पर उप निरीक्षक सुमन लाल पोया द्वारा वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराया गया।
जिसके बाद गरियबांद पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के दिशा निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद श्री संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में उप निरीक्षक सुमन लाल पोया द्वारा रेड कार्यवाही हेतु हमराह स्टाफ मय विवेचना कीट के मुखबीर सूचना तस्दीकी हेतु रवाना हुए। घटना स्थल कछारपारा स्कूल पास ग्राम कनफाड़ पास मुखबीर द्वारा बताये मोटर सायकल को रोक कर एनडीपीएस एक्ट में निहित प्रावधानों का पालन करते हुए विधिवत कार्यवाही कर आरोपी 01. गुलाब भुंजीया तथा 02. ईवर भुुंजीया के द्वारा एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में रखे मादक पदार्थ गांजा कुल 4.500 कि ग्रा व मोटर सायकल एच. एफ. डिलक्स क्रमांक सीजी 04 एमडी 8949 को समक्ष गवाहान के जप्त कर आरोपीयान का कृत्य धारा 20(ख) नारकोटिक एक्ट का पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमाण्ड में पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुमन लाल पोया, सउनि इन्द्रकुमार आडिल, प्र0आर0 तुलाराम साहू आर0 खिलावन साहू, मेकेश्वर कंचन की सराहनीय भुमिका रही।
गिरफ्तार आरोपीयान:-
01.गुलाब भुंजीया पिता पुनउराम भुंजीया उम्र 30 साल साकिन कनफाड़ थाना पीपरछेड़ी।
02.ईवर भुंजीया पिता धरम सिंह भुंजीया उम्र 27 साल साकिन कनफाड़ थाना पीपरछेड़ी।