सूरजपुर । जिला चिकित्सालय परिसर की पार्किंग व्यवस्था में लगी महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों के द्वारा मरीजों से दुर्व्यवहार करने और उनकी वाहनों की हवा खोल देने से नाराज परिजनों ने जिला चिकित्सालय में हंगामा खड़ा कर दिया। वे इस समूह को पृथक कर पार्किंग व्यवस्था किसी अन्य समूह को देने की मांग करने लगे। गौरतलब है कि जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों की वाहनों की पार्किंग के नाम पर स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा उगाही की जाती है। किसी गरीब मरीज के पास राशि न हो तो उनके द्वारा वाहन की हवा खोल देने का कृत्य किया जाता है। इस बात को लेकर विवाद तो लगभग 1 सप्ताह पहले से चल रहा था लेकिन शनिवार को नगर के कुछ मरीज और उनके परिजनों की वाहन के चक्के की हवा खोल देने से विवाद ने नया मोड़ ले लिया, मरीजों का कहना था कि हवा खोलना एक गुंडागर्दी है और जिला चिकित्सालय में पहुंचने वाले मरीज पहले से ही परेशान रहते हैं और इस तरह की गुंडागर्दी से उनकी परेशानी और बढ़ जाती है। इसी बीच विवाद इतना बढ़ाए कि मौके पर जनप्रतिनिधि और मीडिया कर्मी भी पहुंच गए। जिन्होंने मामले को समझाइश देकर निपटाने की कोशिश की लेकिन महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों का मनोबल इतना ऊंचा था कि वह मीडिया कर्मियों और जनप्रतिनिधियों से भी दुर्व्यवहार करने लगीए जिससे बात और बढ़ गई अंत में जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि इस तरह का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और संबंधित महिला स्व सहायता समूह को इस कार्य से पृथक कर इसकी जिम्मेदारी दूसरे समूह को दी जाएगी तब जाकर माहौल वहां का शांत हुआ। यहां यह बताना लाजमी होगा कि नियम विरुद्ध तरीके से जिला चिकित्सालय प्रबंधन द्वारा पार्किंग की व्यवस्था सुनहरा क्षेत्र स्तरीय संगठन की महिलाओं को सौंप दी गई है। इनके द्वारा मनमाने तरीके से पार्किंग के नाम पर रकम की उगाही की जाती है और किसी गरीब के पास राशि ना हो तो उनके वाहन की हवा खोल कर उन्हें परेशान किया जाता है।