धारा 144 जा०फौ० का उल्लंघन करने वाले दो लोगों पर की गई कार्यवाही,
धारा 188 भादवि के तहत् मामला पंजीबद्ध,
सिटी कोतवाली गरियाबंद के द्वारा किया गया कार्यवाही।
धारा 144 का पालन कर शासन का सहयोग करने आम लोगों से थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद की अपील।
विवरण:- विश्वस्तरीय व्याप्त वैश्विक-महामारी कोवीड-19 कोरोना वायरस से बचाव हेतु केन्द्र शासन व राज्य शासन द्वारा पुरे भारत देा में धारा 144 जा०फौ० लागु किया गया है, तथा कोरोना वायरस से बचाव हेतु निर्देश जारी किया गया है, जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक गरियाबंद श्री भोजराम पटेल के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंदन राठौर के दिशा-निर्देश तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद श्री संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में तथा धारा 144 जा०फौ० का कड़ाई से पालन करने के सम्बंध में जानकारी देने तथा धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने निर्देशीत कर व्यापक मुहिम चलाई जा रही है।
दिनांक 25.04.2020 को गरियाबंद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंद राठौर, अनुविभागीय दण्डाधिकारी गरियाबंद श्री जे0आर0 चौरसीया, तहसीलदार आर0के0 साहू, नायब तहसीलदार सुश्री कुसुम प्रधान, सीएमओ नगरपालिका सुश्री सध्या वर्मा, थाना प्रभारी निरीक्षक आर0के0 साहू थाना पेट्रोलिंग स्टाफ के नगर गरियाबंद में लोगों को जागरूक एवं जिला दण्डाधिकारी महोदय द्वारा लाकडाउन में छुट किये दुकान के अलावा अन्य दुकान को बंद करने समझाईा देते हुए भ्रमण कर रहे थे। नगर गरियबांद के तिरंगा चौंक स्थित सत्यम क्लाथ सेंटर के संचालक महेन्द्र कुमार पारख पिता जीवनलाल उम्र 53 वर्ष साकिन भुतेश्वर चौंक गरियाबंद तथा गरियाबंद मुख्य बाजार के अंदर कंसारी बर्तन दुकान के संचालक परमानंद कंसारी पिता घासीराम उम्र 59 वर्ष साकिन शिक्षक नगर आमदी थाना व जिला गरियाबंद को नियम का पालन करते हुए दुकान बंद रखने समझाईा देने पर महेन्द्र कुमार पारख द्वारा धारा 144 जा0फौ0 का उल्लंघन करते हुए मानव जीवन, स्वास्थ्य या क्षेम को संकट कारित करेन की प्रवृत्ति रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये वैद्य आदेशों की अवहेलना/उल्लंघन करने से सिटी कोतवाली गरियाबंद में धारा 188 भादवि के तहत् पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध किया गया है तथा बिना फेस मास्क पहने घरों से बाहर निकलने वाले 12 लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंद राठौर से चर्चा करने पर बताये कि कोरोना वायरस विवव्यापी संकट है जिसे हराने के लिए शासन प्राासन के साथ आम लोगों की सहभागिता से कोविड-19 महामारी को रोका जा सकता है, इसके लिए केन्द्र एवं राज्य सरकारें दिशा-निर्देश जारी किया गया है इसका कड़ाई से पालन करना सभी को अनिवार्य है। निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही होते आ रहा है तथा आगे भी कार्यवाही जारी रहेगा। आम लोगों से पुलिस विभाग की अपील है कि लॉकडाउन का पालन करें स्वयं भी सुरक्षित रहे औंर दुसरों को भी सुरक्षित रहने में सहयोग करें तथा जब कभी भी घरों से बाहर निकलने तो फेस मास्क लगाकर निकले फेस मास्क यदि नहीं है तो रूमाल, गमझा आदि का प्रयोग कर सकते हैं।