गरियाबंद -आज इस मुश्किल घड़ी में भी कुछ लोग मजाक उड़ाया जा रहा है कोरोना पूरे विश्व में कहर बनकर हमारे सामने मुशिबत बनते जा रहे है लेकिन कई ऐसे लोगों है कि उनको कोई फर्क नहीं पड़ता वह अपने ही धुन में रहते हैं लेकिन आज हमारे गरियाबंद कोरोना से बचा है केवल आम जनता की जगरूकता एवं प्रशासन की मेहनत सभी आम जनता की मेहनत जो आज हम सब सुरक्षित है सभी अधिकारियों और कर्मचारियों जो अपने घर की परवाह ना कर हमारी सुरक्षा पर लगे हैं। प्रभारी आरके साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि मास्क नही पहने वाले 16 लोगो के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गयी है, इसके अलावा 4 ऐसे दुकानदार और वाहन चालकों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गयी है जिन्हें दुकान खोलने या यात्री वाहन चलाने की अनुमति नही है, उऩ्होंने बताया कि इस तरह की सख्त पुलिसिया कार्यवाही अब निरंतर जारी रहेगी, उन्होंने कहा कि लोगो को कई बार अपील किया जा चुका है, उसके बावजूद भी नही मानने पर अब ऐसे लोगो के खिलाफ केवल कानूनी कार्यवाही ही एक रास्ता शेष बचा है जिसपर अब गरियाबंद पुलिस ने अमल करना शुरु कर दिया है।