अपने भाई के घर में आग लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार*

0
56

विवरण:- मामला सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्र के ग्राम पेण्ड्रा का है दिनांक 16.03.2020 को प्रार्थी तुगन कुमार ध्रुव पिता नारायण उम्र 35 साल निवासी ग्राम पेण्ड्रा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरा छोटा भाई लोकेवर ध्रुव दिनांक 13.03.2020 मेरे कमरे में रखे समान पर चिमनी से मिट्टी तेल छिड़क कर आग लगा दिया जिससे कमरे में रखे घरेलु सामान सिलाई माीन, गछ्दा, कपड़े, खाट एवं अन्य घरेलु सामान जल गया जिससे 30,000/-रूपये का नुकसान हो गया की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली गरियाबंद में अपराध क्रमांक 57/2020 धारा 436 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के दिशा-निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंद राठौर के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद श्री संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक आर0के0 साहू तथा थाना स्टाफ के द्वारा आरोपी को लॉकडाउन होने के कारण अपने घर वापस आने की सूचना पर घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपने भाई तुगन कुमार ध्रुव के कमरे में आग लगाने की बात स्वीकार किया गया। जिसके बाद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक आर0के0 साहू, सउनि जी0आर0 साहू प्र0आर0 नकुल सोरी, राज्यपाल नेताम,राकेश, यादव, रूपेश, जायसवाल, महेश ध्रुव, महेन्द्र चेलक, संजय सुर्यवंशी, जयकिशन यादव की सराहनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी:- लोकेश्वर उर्फ लोकेश ध्रुव पिता नारायण उम्र 25 साल ग्राम पेण्डरा, थाना व जिला
गरियाबंद (छ0ग0)