जन जन तक पहुंने की कोशिश और समस्या को सामाधान करने की प्रयास में जुटी जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर

0
214

मैनपुर- कोरोना महामारी आज हमारे देश में ही नहीं पूरे विश्व को एक जुट हो कर काम कर रहे हैं आज सभी अपने अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं वही जिला पंचायत अध्यक्ष ने भी मजबूर , किसान , स्वास्थ विभाग , निरीक्षण किया गया है देहारगुड़ा, बोइरगाओ पंचायत का आश्रित ग्राम बेहराडीह जहाँ पे मनरेगा का काम का निरीक्षण किया गया वह पर मजदूरों को सोसलडिस्ट्स को ध्यान दिया गया मैनपुर स्वास्थ केंद्र का निरीक्षण जिसमें साफ सफ़ाई की थोड़ी आवश्यकता है। डॉक्टरो को समझया गया साफ सफाई में ज्यादा ध्यान में रखे कोरोना को हराना है एक ही दिन में जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर मैनपुर से गुजरते हुए ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को अपने गाड़ी में रखे हुए सैनिटाइजर, पानी की बोतल,और बिस्किट पुलिस कर्मियों को दी।