गरियाबंद जिले का ओड़िसा सीमा क्षेत्र पुरी तरह से सील
ग्राम सुरक्षा समिति और पुलिस के जवान तैनात
कलेक्टर, एसपी और सीईओ ने सीमा क्षेत्रों का किया औचक निरीक्षण
गरियाबंद 19 अप्रैल 2020/ गरियाबंद जिले के विकासखण्ड देवभोग अंतर्गत ओड़िसा प्रदेश से लगने वाले सीमा क्षेत्र के मार्ग को पुरी तरह से सील कर दिया गया है। ओड़िसा प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र में कोरोना पाॅजिटिव की खबर मिलते ही जिला प्रशासन द्वारा जिले में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु ऐहितीयाति तौर पर सीमा क्षेत्र को सील किया गया है। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, पुलिस अधीक्षक श्री बी.आर. पटेल और जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह ने आज ओड़िसा से लगे सीमावर्ती क्षेत्र जहां से सड़क मार्ग द्वारा लोगों का आवाजाही होता है, वहां बनाये गये चेकपोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान वे सीमा क्षेत्र के ग्राम खुटगांव, तुवासमाल, नागलदेही, कैटपदर, मगररोड़ा और तेतलखुटी चेकपोस्ट में तैनात ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों और पुलिस के जवानों से ओड़िसा प्रदेश के लोगों की आवाजाही के संबंध में जानकारी ली। अधिकारियों ने चेकपोस्ट पर तैनात कर्मचारियों को ओड़िसा प्रदेश की ओर से गरियाबंद जिले में घुसपैठ करने वालों के विरूद्ध पहले एफआईआर दर्ज कराने तत्पश्चात् क्वारेंटाइन की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। एस.पी. श्री पटेल ने पुलिस के जवानों को अवैध मादक पदार्थो की तश्करी पर भी कड़ी नजर रखने के निर्देश दिये। ज्ञात हो कि देवभोग विकासखण्ड के ग्राम खुटगांव सीमा ओड़िसा के कालाहांडी जिला, ग्राम तुवासमाल, नागलदेही और ग्राम कैटपदर की सीमा ओड़िसा प्रदेश के नुवापाड़ा जिला से तथा तेलनदी बाॅर्डर पर ग्राम मगररोड़ा की सीमा ओड़िसा प्रदेश के नवरंगपुर जिला से लगती है। इसी प्रकार जिले के मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम तेतलखुटी की सीमा भी ओड़िसा प्रदेश के नुवापाड़ा जिला को जोड़ती है। उक्त ग्रामों में जिला प्रशासन द्वारा स्थापित चेकपोस्टों पर पुलिस के जवानों के साथ ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य भी सीफ्टवार अपनी ड्युटी कर रहे हैं। क्षेत्र में ग्रामीणों में भी जबरदस्त जागरूकता देखने को मिली है। कोविड-19 के संक्रमण से अपने गांव को बचाने के लिए ग्रामवासी स्वस्फुर्थ आगे आए हैं। गांवों में सोशल डिस्टेंसिंग, साफ-सफाई और लाॅकडाउन का गंभीरतापूर्वक पालन किया जा रहा है। इस अवसर पर एसडीएम देवभोग श्री भूपेन्द्र साहू, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी सुधीर पंचभाई, जनपद पंचायत देवभोग के सीईओ श्री एम.एल मंडावी भी उपस्थित थे।