लॉकडाउन बीच जनता की सुध लेने पहुंचे संजय ,

0
287

गरियाबंद :-* भयावह कोरोना संक्रमण के कारण चल रहे राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन ने पूरे छत्तीसगढ़ सहित देश की गति को विराम लगा दिया है और लोगों की दिनचर्या जैसे थम सी गई हो। लेकिन इन सब के बीच बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रहे कांग्रेस नेता संजय नेताम का धुंआधार दौरा इन दिनों क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है। अपने निर्वाचन क्षेत्र के सघन जंगलों में स्थित पहुंचविहीन समस्त गांवों में जनता के बीच जाकर इस लॉकडाउन में लोगों की आवश्यकताओं के जायजा ले रहे हैं और जहाँ-जहाँ आवश्यकता हो रही है वहाँ सहायता प्रदान कर लोगों की मदद भी कर रहे हैं। संजय नेताम आज क्षेत्र के वनांचल ग्राम दबनई,फरसरा व छिंदौला पहुंचकर राशन इत्यादि की उपलब्धता का निरीक्षण किया व गांव में उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि छिंदौला का उपस्वास्थ्य केंद्र विगत कई दिनों से बंद पड़ा हुआ है,उन्होंने तत्काल गरियाबंद जिला के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को उक्त संस्था में पदस्थ कर्मचारी को भेजने की बात कही साथ मे दबनई पंचायत के पेंशन हितग्राहियों ने 4 माह से पेंशन नही मिलने की बात कही तुरंत मौके पर जनपद सीईओ को जल्द से जल्द पेंशन हितग्राहियों को पेंशन राशि प्रदान करने हेतु आग्रह किया , उसी प्रकार लोगों के जनधन खातों में मिलने वाली 500 रुपये की सहायता राशि को संबंधित गांव के हितग्राहियों को अतिशीघ्र प्रदान करने देना बैंक के शाखा प्रबंधक को आग्रह किया। उन्होंने क्षेत्र में आये जंगली  हाथियों के दल से लोगों को सतर्क रहने की अपील करते हुए कोरोना संक्रमण से भी सतर्कता बरतने और सोशल डिस्टेंसी का पालन करने की समझाइश दी। इस दौरान उनके साथ ब्लॉक अध्यक्ष मनोज मिश्रा,कार्यकारी अध्यक्ष व सरपंच संघ के अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर ,जनपद सदस्य दीपक मंडावी ,ब्लॉक उपाध्यक्ष तीरथ दंता ,दबनई सरपंच घनश्याम मरकाम,कांग्रेस कार्यकर्तागण रोशन राठौर,जगदीश जगत,राहुल निर्मलकर,जगत राम सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।