गरियाबंद में आज 17 अप्रैल 2 बजे से 19 अप्रैल रविवार रात तक टोटल लॉकडाउन लागू

0
437

गरियाबंद में कोरोना को जड से मिटाने के लिए जिला प्रशासन ने एक बार फिर टोटल लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया है, टोटल लॉकडाउन 17 अप्रैल दोपहर 2 बजे से 19 अप्रैल रात्रि तक लागू रहेगा, इस बार जिला प्रशासन ने पहले से भी सख्त रुख अख्तियार करने का फैसला लिया है।
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी से बचाव और रोकथाम के लिए टोटल लॉकडाउन लागू किया गया है, जो आज 17 अप्रैल 2 बजे से 19 अप्रैल रविवार रात तक लागू रहेगा, इस दौरान केवल मेडिकल और दूध दुकाने खुली रहेंगी, बाकि सभी दुकाने पुर्णत बंद रहेगी, सभी शासकीय और गैर शासकीय कार्यालयों में इस दौरान छुट्टी रहेगी, अवागमन पुरी तरह प्रतिबंधित रहेगा, लोगो को घरों में रहने की हिदायत दी गयी है, अति आवश्यक ना हो तो घरों से निकलने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी, सभी थाना प्रभारियों को एलर्ट कर दिया गया है, थाना प्रभारियों को गश्त बढाने और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश जारी कर दिए गए है, लॉकडाउन की पुरी मॉनिटरिंग कलेक्टर श्याम धावडे और एसपी भोजराम पटेल स्वंय देखेंगे, दोनों ही अधिकारियों ने लोगो को घरों में रहते हुए सोशल डिस्टेंश का पालन करने की अपील की है, साथ ही अनावश्यक रुप से बाहर निकलने पर कठोर कार्यवाही के लिए तैयार रहने की चेतावनी भी जारी की है।